
IPL 2025: KKR बनाम PBKS मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 44वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से 26 अप्रैल को होगा।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में PBKS ने अब तक 5 मैच जीते हैं और 3 में शिकस्त झेली है। वहीं, KKR ने 3 ही मैचों में जीत दर्ज की है और 5 में हार का सामना किया है।
आइए मैच प्रीव्यू, संभावित एकादश और अन्य प्रमुख जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
PBKS के खिलाफ KKR का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में KKR का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमें 34 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 21 मुकाबले KKR ने अपने नाम किए हैं। वहीं, PBKS ने 13 मैच जीते हैं।
इस संस्करण दोनों टीमों की यह दूसरी भिड़ंत है। पहले मैच में PBKS को 16 रन से जीत मिली थी।
IPL 2024 में दोनों टीमें 1 मैच में भिड़ी थी, जिसे PBKS ने 8 विकेट से जीता था।
टीम
ऐसी हो सकती है PBKS की टीम
PBKS को अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 7 विकेट से करारी हार मिली थी। उस मैच में PBKS की बल्लेबाजी एक बार फिर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी।
ऐसे में KKR के खिलाफ टीम के बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। ग्लेन मैक्सवेल की वापसी संभव है।
संभावित एकादश: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को यानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।
प्लेइंग इलेवन
ये हो सकती है KKR की टीम
KKR को अपने पिछले मैच में GT के खिलाफ 39 रन से हार मिली थी। टीम 198 रन के जवाब में सिर्फ 159/8 का स्कोर ही बना पाई थी।
KKR की बल्लेबाजी इस संस्करण में काफी संघर्ष कर रही है। ऐसे में PBKS के खिलाफ उन्हें हर हाल में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
संभावित एकादश: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर
PBKS: सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, प्रवीण दुबे, विजयकुमार वैश्यक और हरप्रीत बरार। KKR: अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया और रोवमैन पॉवेल।
नजरें
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
कप्तान अय्यर ने इस संस्करण में अब तक 8 पारियों में 43.83 की औसत और 185.21 की स्ट्राइक रेट के साथ 263 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं।
रहाणे ने 8 पारियों में 38.71 की औसत और 146.48 की स्ट्राइक रेट से 271 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में हर्षित ने 8 मैचों में 22.54 की औसत के साथ 11 विकेट लिए हैं। PBKS के अर्शदीप के नाम भी 8 मैच में 11 विकेट है।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक (उपकप्तान) और प्रभसिमरन सिंह।
बल्लेबाज: अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर और प्रियांश आर्य।
ऑलराउंडर: सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और मार्को यानसन।
गेंदबाज: वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।
KKR और PBKS के बीच होने वाला यह मैच 26 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।