LOADING...
IPL 2025: KKR बनाम GT मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए ईडन गार्डन स्टेडियम के आंकड़े 
GT कोलकाता में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: KKR बनाम GT मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए ईडन गार्डन स्टेडियम के आंकड़े 

Apr 20, 2025
02:15 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 39वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से होगा। शुभमन गिल की कप्तानी में LSG ने अब तक 5 मैच जीते हुए हैं, जबकि अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में KKR ने भी 3 मैच अपने नाम किए हैं। अब ये दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। ऐसे में आइए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

पिच

कैसा है स्टेडियम की पिच का मिजाज? 

ईडन गार्डन स्टेडियम में काली मिट्‌टी की पिच बनाई जाती है। ऐसे में यह बल्लेबाजों को काफी रास आती है। खेल की शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है। उसके बाद स्पिनर्स हावी होते हैं। इस पिच पर अगर बल्लेबाज की निगाह एक बार जम गई तो आसानी से बड़े-बड़े शॉट्स लगते हैं। यहां की तेज आउटफील्ड भी बल्लेबाजों के पक्ष में जाती है। पहली पारी में यहां का औसत स्कोर 163 रन का रहा है।

जानकारी

ऐसा रहेगा कोलकाता का मौसम 

एक्यूवेदर के मुताबिक, कोलकाता में 21 अप्रैल को अधिकतम तापमान 34 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा। शाम 7:30 बजे मैच शुरू होना है। ऐसे में खिलाड़ियों को गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है।

IPL

IPL से जुड़े खास आंकड़ें 

इस स्टेडियम में अब तक 96 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 40 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 56 मैच जीते हैं। इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर (262/2, PBKS 2024) और न्यूनतम स्कोर (49, RCB 2017) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी रजत पाटीदार (112* बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, 2022) ने खेली थी। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी सुनील नरेन (5/19, बनाम पंजाब किंग्स, 2012) ने की थी।

दोनों

दोनों टीमों का इस मैदान पर कैसा रहा है प्रदर्शन?

KKR ने ईडन गार्डन स्टेडियम में अब तक 91 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को 53 मैच में जीत मिली और 38 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। यहां टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 261 रन का रहा है। GT ने इस मैदान पर अब तक 2 मुकाबले खेले हैं। उन्हें दोनों मुकाबलों में जीत मिली है। इस मैदान पर GT का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 191 रन का रहा है।

प्रमुख

प्रमुख खिलाड़ियों का एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन 

शुभमन गिल ने KKR के खिलाफ 3 पारियों में 133.80 की स्ट्राइक रेट से 95 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 49 रन है। अजिंक्य रहाणे ने GT के खिलाफ 4 पारियों में 113.04 की स्ट्राइक रेट से 78 रन बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 53 रन रहा है। सुनील नरेन ने GT के खिलाफ 3 पारियों में 22 की औसत से 4 विकेट लिए हैं। राशिद खान ने KKR के खिलाफ 17 विकेट झटके हैं।