IPL 2019: KKR में शामिल हुआ ये ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़, अब और मज़बूत हो जाएगी गेंदबाज़ी
IPL के पहले सीज़न से ही कोलकाता नाइट राइडर्स युवा क्रिकेटरों को मौका देने के लिए जानी जाती है। IPL के 12वें सीज़न में भी KKR ने कुछ ऐसा ही किया है। इस सीज़न में 6 मैचों में 4 जीत के साथ प्वाइंट टेबल में नंबर 2 पर काबिज़ KKR ने शेष मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मैट केली को टीम में शामिल किया है। केली साउथ अफ्रीका के एनरिक नोर्तजे की जगह टीम में शामिल हुए हैं।
कंधे में चोट के कारण IPL से बाहर हुए थे एनरिक नोर्तजे
IPL 2019 के आगाज़ से पहले ही साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नोर्तजे कंधे में चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। नोर्तजे को KKR ने IPL 2019 की नीलामी में 20 लाख रूपये में खरीदा था।
जानिए कौन हैं मैट केली, जिन्हें KKR ने टीम में किया शामिल
24 वर्षीय ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मैट केली ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी-20 लीग बिग-बैश में पर्थ की टीम से खेलते हैं। KKR के कोचिंग पैनल के सदस्य साइमन कैटिच के कहने पर KKR ने मैट केली को टीम में शामिल किया है। केली 12 टी-20 मैचों में 19 विकेट ले चुके हैं। साथ ही केली के नाम 16 प्रथम श्रेणी मैचों में 54 विकेट भी हैं। केली ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।
इससे पहले शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी भी हो चुके हैं चोटिल
खिलाड़ियों का चोट के कारण टीम से बाहर होना KKR के लिए कोई नई समस्या नहीं है। इससे पहले तेज़ गेंदबाज़ शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी भी IPL 2019 के आगाज़ से पहले टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। KKR ने चोटिल कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी की जगह तेज़ गेंदबाज़ संदीप वारियर और स्पिनर केसी करियप्पा को टीम में शामिल किया था। हालांकि, अभी तक वारियर और करियप्पा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे हैं।
12 अप्रैल को घर में दिल्ली का सामना करेगी KKR
KKR को अगला मैच अपने घरेलू मैदान पर 12 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। पिछले मैच में चेन्नई से हारने के कारण प्वाइंट टेबल में नंबर दो पर आने वाली कोलकाता हर हाल में यह मुकाबला जीतना चाहेगी।