IPL 2020: आठवें मुकाबले में KKR ने SRH को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आठवें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को सात विकेट से हरा दिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने मनीष पांडे (51), वॉर्नर (36) की बदौलत 142/4 का स्कोर बनाया था। जवाब में KKR ने तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
IPL के इस सीजन पहली बार किसी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी।
एक नजर डालते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
डेविड वॉर्नर
KKR के खिलाफ सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बने वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने 36 रनों की पारी में दो चौके और एक शानदार छक्का जड़ा। इसकी बदौलत वह IPL में KKR के खिलाफ सबसे ज्यादा 81 चौके जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने सुरेश रैना 80 को पीछे छोड़ दिया है। इस मामले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 88 चौकों के साथ पहले पायदान पर बने हुए हैं।
इसी तरह वॉर्नर ने KKR के खिलाफ अपने कुल रनों की संख्या भी 865 पर पहुंचा दी है।
अन्य रिकॉर्ड
टी-20 क्रिकेट में कमिंस के खिलाफ महज छह रन बना सके हैं बेयरस्टो
SRH की ओर से ओपनिंग करने उतरे जॉनी बेयरस्टो महज पांच रन बनाकर पेट कमिंस की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए।
बेयरस्टो ने टी-20 क्रिकेट में अब तक कमिंस की महज 11 गेंदों का सामना किया और महज छह रन बना पाए हैं। इस दौरान कमिंस ने उन्हें दो बार आउट भी किया है।
इसी तरह SRH की टीम IPL में अंतिम पांच ओवर में सबसे कम रन रेट 9.13 से रन बनाने वाले टीम बन गई है।
कार्तिक
SRH के खिलाफ सबसे ज्यादा बार बिना खाता खोले आउट हुए कार्तिक
KKR के कप्तान दिनेश कार्तिक बिना खाता खोले पगबाधा आउट हो गए। इसके साथ ही वह SRH के खिलाफ सबसे ज्यादा चार बार बिना खाता खोले आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में आजिंक्य रहाणे तीन को पीछे छोड़ दिया है।
इसी तरह KKR के बल्लेबाजी नीतीश राणा 26 रन बनाकर टी नटराजन की बॉल पर आउट हो गए। 2017 के बाद वह पहली बार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की बॉल पर आउट हुए हैं।
लेखा-जोखा
SRH ने इस तरह हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने चौथे ओवर में ही अपना विकेट गंवा दिया था। उसके बाद पांडे (51), वॉर्नर (36) और साहा (30) की बदौलत टीम ने 142/4 का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में KKR ने 53 रन पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद शुभमन गिल (नाबाद 70) और इयोन मॉर्गन (नाबाद 42) की पारियों की बदौलत KKR ने 18 ओवर में सात विकेट से जीत हासिल कर ली।