Page Loader
ईडन गार्डन स्टेडियम का होगा कायाकल्प, इस बड़े मुकाबले की मिल सकती है मेजबानी
ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता का होगा कायाकल्प (तस्वीर:एक्स/@mufaddal_vohra)

ईडन गार्डन स्टेडियम का होगा कायाकल्प, इस बड़े मुकाबले की मिल सकती है मेजबानी

Dec 07, 2023
11:46 am

क्या है खबर?

कोलकाता के एतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम के दिन बदलने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टी-20 विश्व कप 2026 का फाइलन इस स्टेडियम में खेला जा सकता है। 2026 टी-20 विश्व कप की मेजबानी संयुक्त रूप से भारत और श्रीलंका करने वाला है। ऐसे में इस टूर्नामेंट के फाइनल की मेजबानी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कोलकाता को शहर के रूप में प्रस्तुत करने की योजना बना रहा है।

रिपोर्ट

ईडन गार्डन में खेले जा चुके हैं 2 फाइनल मैच

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडन गार्डन का जल्द ही नवीनीकरण किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित मैदान को अधिक सुविधाओं और लुक के साथ बेहतर रूप में तैयार किया जाएगा। अगर ईडन गार्डन 2026 में फाइनल की मेजबानी करता है, तो यह इस स्थान पर खेला जाने वाला तीसरा विश्व कप फाइनल होगा। इससे पहले टी-20 विश्व कप 2016 का फाइनल और 1987 विश्व कप फाइनल भी इसी मैदान पर खेला गया था।

आंकड़े

इस मैदान पर कैसा रहा है भारतीय टीम का प्रदर्शन?

IPL 2024 की समाप्ति के बाद स्टेडियम में सुधार का काम शुरू होगा। ईडन गार्डन ने विश्व कप 2023 के 5 मैचों की मेजबानी की थी। इस स्टेडियम में अब तक भारतीय क्रिकेट टीम ने 42 टेस्ट खेले और 13 जीते हैं। इसी तरह 23 वनडे मैचों में से उसने 14 जीते और 8 मैच हारे हैं। इसी तरह भारत ने यहां अब तक 7 टी-20 अंतरराष्ट्री में से 6 मैच जीते हैं और 1 में हार मिली है।