क्रिकेट के मैदान पर फिर एक बार भारतीय क्रिकेटर की गई जान
क्या है खबर?
हर युवा खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर दुनियाभर से प्रशंसा बटोरना चाहता है, लेकिन कभी-कभी क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसे हादसे हो जाते हैं, जो कभी भुलाए नहीं जा सकते हैं।
ऐसा ही एक हादसा कोलकाता के युवा क्रिकेटर अनिकेत शर्मा के साथ हुआ, जिनकी क्रिकेट के मैदान पर मौत हो गई।
आपको बता दें कि 21 साल के अनिकेत हरफनमौला खिलाड़ी थे और कोलकाता के एक क्लब के लिए खेलते थे।
कोलकाता
कोलकाता के पैकपारा क्लब से क्रिकेट खेलते थे अनिकेत
21 साल के अनिकेत शर्मा मंगलवार को अचानक मैदान पर लड़खड़ा कर गिर पड़े। जिसके बाद उनको नज़दीक के आरजी मेडिकल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें कार्डियक अरेस्ट आने से मृत घोषित कर दिया।
अनिकेत के कोच ने बताया कि पिछले साल ही उन्होंने पैकपारा क्रिकेट क्लब ज्वॉइन किया था। अनिकेत एक बेहतरीन बल्लेबाज़ के साथ-साथ दाएं हाथ के ऑफ स्पिन गेंदबाज़ भी थे।
अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक उनकी मौत शायद हृदयगति रूकने से हुई है
बयान
शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी थे- अनिकेत
अनिकेत के कोच ने कहा, वह पिछले साल क्लब से जुड़े था और प्रतिभाशाली क्रिकेटर था। उन्होंने कहा, 'वह अच्छा क्रिकेटर था, उसमें टीम भावना भरी हुई थी। साथ ही वह शानदार क्षेत्ररक्षक भी था। इस खबर से हम सब हतप्रभ है।'
संवेदाना
अनिकेत की मौत पर बंगाल क्रिकेट संघ के सहसचिव ने शोक व्यक्त किया
बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के सहसचिव अविशेक डालमिया ने युवा क्रिकेटर की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, "हम इस घटना के बाद कल होने वाले मैच को स्थगित करने की कोशिश कर रहे हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और हम सब को इससे झटका लगा है।"
वहीं घटना पर बंगाल के पूर्व कप्तान समबरन बनर्जी ने भी संवेदाना व्यक्त की। उन्होंने कहा, "मेरे पास अपना दुख व्यक्त करने के लिए शब्द ही नहीं हैं।"
घटनाएं
इन खिलाड़ियों की भी क्रिकेट के मैदान पर हो चुकी है मौत
यह पहला मौका नहीं है, जब क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी की मौत हुई है। कोलकाता के अनिकेत शर्मा से पहले हाल ही में गोवा के पूर्व रणजी क्रिकेटर राजेश की भी क्रिकेट के मैदान पर मौत हो गई थी।
वहीं इससे पहले भारत के रमन लांबा की भी मौत क्रिकेट के मैदान पर ही हुई थी।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फिलप ह्यूज की भी मौत क्रिकेट के मैदान पर हुई थी। ह्यूज की मौत सिर पर गेंद लगने से हुई थी।