
इंग्लैंड बनाम भारत: कोहली ने किया अतिरिक्त बल्लेबाज उतारने की सलाह को खारिज
क्या है खबर?
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत की बल्लेबाजी काफी निराशाजनक रही। पहली पारी में बल्लेबाजी ढहने के बाद दूसरी पारी में भी भारत ने अंतिम आठ विकेट काफी जल्दी गंवा दिए थे। इस हार के बाद अगले टेस्ट में अतिरिक्त बल्लेबाज उतारने की सलाह विराट कोहली को मिल रही है।
हालांकि, कप्तान कोहली ने अतिरिक्त बल्लेबाज उतारने की सलाह को सिरे से खारिज कर दिया है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
बयान
इस तरह के बैलेंस में नहीं रखता भरोसा- कोहली
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक कोहली ने कहा, "मैं इस तरह के बैलेंस के बारे में नहीं सोचता हूं और मैंने कभी इस बैलेंस में भरोसा भी नहीं दिखाया है क्योंकि आप कोशिश करके एक हार टाल सकते हैं या फिर कोशिश के साथ एक मुकाबला जीत सकते हैं। इसी टीम कॉम्बिनेशन के साथ हमने पहले के समय में मैच ड्रॉ कराए हैं।"
भारतीय टीम छह बल्लेबाज, एक ऑलराउंडर और चार तेज गेंदबाजों के साथ टेस्ट खेल रही है।
जीत
20 लेने की क्षमता के साथ ही जीता जा सकता है टेस्ट- कोहली
कोहली ने आगे कहा कि यदि विकेटकीपर को लेकर टॉप-6 बल्लेबाज आपको संकट से नहीं निकाल सकते तो फिर अतिरिक्त बल्लेबाज से भी किसी गारंटी की उम्मीद नहीं की जा सकती।
उन्होंने कहा, "यदि आपके पास 20 विकेट लेने के लिए उपयुक्त साधन नहीं हैं तो फिर आप केवल दो परिणाम के लिए मैच खेल रहे हैं और हम इस तरह नहीं खेलना चाहते हैं। आपको टीम के लिए जिम्मेदारी लेनी होगी।"
तीसरा टेस्ट
तीसरे टेस्ट में ढह गई थी भारतीय बल्लेबाजी
तीसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 40.4 ओवर्स में 78 के स्कोर पर ढेर हो गई थी। इस दौरान केवल दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके थे।
दूसरी पारी में भारत ने तीसरा विकेट 215 के स्कोर पर गंवाया था, लेकिन पूरी टीम 278 के स्कोर पर ढेर हो गई थी। टीम ने चौथे दिन के पहले सेशन में ही अपने आठ विकेट गंवाते हुए पारी के अंतर से मैच गंवा दिया था।
सीरीज
फिलहाल बराबरी पर है टेस्ट सीरीज
इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर चल रही है। ट्रेंट ब्रिज में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
भारत ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में 151 रनों से जीत दर्ज की थी। लीड्स में हुआ तीसरा टेस्ट इंग्लैंड ने पारी और 76 रनों से जीता था। जो रूट सीरीज में सबसे अधिक तीन शतक लगा चुके हैं।