रोहित शर्मा को वनडे टीम की उप-कप्तानी से हटवाना चाहते थे कोहली- रिपोर्ट्स
क्या है खबर?
विराट कोहली ने बीते गुरुवार को भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला करके सभी को चौंका दिया था। आगामी टी-20 विश्व कप के बाद कोहली केवल भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान ही रहेंगे।
लगातार इस बात पर चर्चा चल रही है कि आखिर क्यों कोहली ने यह निर्णय लिया, लेकिन इस बीच रिपोर्ट्स आ रही हैं कि कोहली वनडे में उप-कप्तान पद से रोहित शर्मा को हटवाना चाहते थे।
सुझाव
कोहली ने रखा था चयनकर्ता समिति के सामने सुझाव
News 18 की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में कोहली ने चयनकर्ता समिति के सामने एक सुझाव रखा था कि 34 साल के हो चुके रोहित शर्मा को वनडे में उप-कप्तान के पद से हटा दिया जाए।
यह भी बताया जा रहा है कि कोहली चाहते थे कि उनकी जगह केएल राहुल को भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जाए और ऋषभ पंत को उनका सहयोगी नियुक्त किया जाए।
रिपोर्ट्स
तीन-चार दिन पहले ही आई थी कोहली के कप्तानी छोड़ने की रिपोर्ट्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड को कोहली का सुझाव पसंद नहीं आया और यही कारण है कि कोहली ने कप्तानी छोड़ने का अपना निर्णय सार्वजनिक कर दिया। हफ्ते की शुरुआत में ही रिपोर्ट्स आई थीं कि कोहली लिमिटेड ओवर्स की कप्तानी छोड़ सकते हैं।
हालांकि, उस समय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी जय शाह ने इन खबरों को बकवास बताया था और कहा था कि लीडरशिप में कोई बदलाव नहीं होने वाला है।
वनडे
वनडे की कप्तानी में भी हो सकता है बदलाव
भले ही विराट यह कह रहे हैं कि वह वनडे में टीम को लीड करना चाहते हैं, लेकिन 2023 क्रिकेट विश्व तक चीजें काफी बदल सकती हैं। यदि रोहित ने टी-20 कप्तान के तौर पर अच्छा काम किया तो वह वनडे टीम को भी टेकओवर कर सकते हैं।
टी-20 विश्व कप में यदि भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती तो कोहली की कप्तानी जानी लगभग तय मानी जा रही थी।
तुलना
लिमिटेड ओवर्स में कोहली से बेहतरीन है रोहित का कप्तानी रिकॉर्ड
कोहली ने अब तक 45 टी-20 अंतरराष्ट्रीय और 95 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। उनके अंडर भारत ने 65 वनडे और 29 टी-20 मैच जीते हैं। वनडे में कोहली का जीत प्रतिशत 70.43 तो वहीं टी-20 में 67.44 का है।
दूसरी ओर रोहित की कप्तानी में भारत ने 10 में से आठ वनडे और 19 में से 15 टी-20 मुकाबले जीते हैं। वनडे में रोहित का जीत प्रतिशत 80 और टी-20 में 78.94 का है।