गौतम गंभीर ने विराट कोहली की कप्तानी पर किया कटाक्ष, कही ये बड़ी बात
क्रिकेटर से राजनेता बने पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने विराट कोहली की कप्तानी पर कटाक्ष किया है। IPL में KKR को दो खिताब जिता चुके गौतम गंभीर ने गुरुवार को कहा कि विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इसलिए सफल कप्तान हैं, क्योंकि उनके पास रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसे बेहतरीन और अनुभवी खिलाड़ी हैं। गंभीर ने कहा कि किसी भी कप्तान की असली परीक्षा तब होती है जब वह किसी फ्रेंचाइज़ी टीम की कप्तानी करता है।
कोहली को अभी भी काफी आगे तक जाना है- गंभीर
गंभीर ने कहा, "विराट कोहली को अभी भी काफी आगे तक जाना है। पिछले विश्व कप में कोहली काफी अच्छे रहे, लेकिन अभी भी उन्हें आगे जाना है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वह अच्छी कप्तानी करते हैं, क्योंकि उनके पास रोहित शर्मा और एमएस धोनी हैं।" उन्होंने आगे कहा, "कप्तानी की असली परीक्षा तब होती है जब आप किसी फ्रेंचाइज़ी टीम की कमान संभाल रहे होते हैं, क्योंकि जब आपके पास सपोर्ट के लिए बड़े खिलाड़ी नहीं होते हैं।"
गंभीर ने IPL में रोहित और धोनी की कप्तानी से की कोहली की कप्तानी की तुलना
गंभीर ने आगे कहा, "आप देखिए कि रोहित ने मुंबई इंडियंस के लिए और धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्या कुछ हासिल किया है। अगर आप इसकी तुलना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ करेंगे तो आप खुद रिजल्ट देख सकेंगे।" इसके साथ ही गंभीर ने टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा से पारी की शुरुआत कराने की वकालत भी की। उन्होंने कहा कि रोहित जैसा खिलाड़ी किसी भी फॉर्मेट में बेंच पर बैठना डिज़र्व नहीं करता है।
IPL में काफी खराब रहा है बतौर कप्तान कोहली का प्रदर्शन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली IPL में RCB के लिए अब तक 110 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। कोहली की कप्तानी में RCB को सिर्फ 49 मैचों में ही जीत मिली है। इस दौरान कोहली का जीत प्रतिशत 47.16 का रहा है। वहीं एमएस धोनी का जीत प्रतिशत 60.11 और रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत 58.65 का रहा है। कोहली अभी तक अपनी कप्तानी में इस लीग का खिताब भी नहीं जीत सके हैं।
भारत के लिए शानदार रहा है बतौर कप्तान कोहली का रिकॉर्ड
भारत के लिए कप्तानी में विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है। कोहली ने अब तक भारत के लिए वनडे क्रिकेट के 80 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 58 मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है। वहीं टी-20 के 26 मैचों में कोहली ने कप्तानी की है, जिसमें 16 मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है। टेस्ट में तो विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान हैं, उनकी कप्तानी में भारत ने 28 टेस्ट मैच जीते हैं।
इस कारण IPL में बतौर कप्तान फेल रहते हैं विराट कोहली
हम गंभीर की बात से पूरी तरह से सहमत हैं, क्योंकि विराट IPL में उस तरह की कप्तानी नहीं कर पाते हैं, जैसी वह भारत के लिए करते हैं। पिछले कुछ सीज़न में प्लेइंग इलेवन के चुनाव और बल्लेबाज़ी क्रम के लिए कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी विराट की आलोचना की है। IPL के पिछले सीज़न में उनकी टीम अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर थी। ऐसे में विराट को इन बातों पर ज़रूर ध्यान देना चाहिए।