ICC टेस्ट रैंकिंग: भारतीय कप्तान कोहली पहले स्थान पर काबिज, ल्यॉन ने लगाई लंबी छलांग
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ICC की ताजा रैंकिंग में बल्लेबाजी में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। 30 वर्षीय विराट ने हाल ही में पर्थ में समाप्त हुए दूसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ा था जिसके लिए उन्हें 14 अंकों का फायदा हुआ। कोहली के पास फिलहाल 934 अंक हैं और वह न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (915) से आगे हैं। जानिए पूरी रैंकिंग में किसको हुआ कितने स्थान का फायदा।
रहाणे तीन स्थान ऊपर तो वहीं ख्वाजा 12वें नंबर पर
भारतीय टीम के उप-कप्तान अजिंक्या रहाणे को तीन स्थान का फायदा हुआ है और वह 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। युवा विकेट-कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 11 स्थान की छलांग लगाते हुए करियर बेस्ट 48वां स्थान हासिल कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण 72 रन बनाने वाले उस्मान ख़्वाजा 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारतीय टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपना चौथा स्थान बचाए रखा और फिलहाल वह स्टीव स्मिथ से पीछे हैं।
शानदार फॉर्म में चल रहे ल्यॉन ने लगाई लंबी छलांग
नाथन ल्यॉन शानदार फॉर्म में हैं और भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज़्यादा विकेट ले चुके हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में ल्यॉन सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। दूसरे टेस्ट में 8/106 का शानदार प्रदर्शन करने वाले ल्यॉन को कुल सात अंक का फायदा हुआ। जोश हेज़लवुड ने भी टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है और फिलहाल वह नौवें स्थान पर हैं।
भारतीय गेंदबाजों की रैंकिंग भी सुधरी
भारत के लिए पर्थ टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार छलांग लगाई है। बुमराह ने पांच स्थान ऊपर आते हुए 28वें स्थान पर कब्जा किया है। ईशांत शर्मा और मोहम्म्द शमी की रैंकिंग में भी सुधार देखने को मिला है। वर्तमान समय में शमी 21वें स्थान पर हैं। पांच विकेट हासिल करने वाले ईशांत ने इंग्लैंड के आल-राउंडर मोईन अली को पछाड़ते हुए 26वें स्थान पर कब्जा जमाया है।