वरुण चक्रवर्ती की फिटनेस से नाखुश हैं विराट कोहली, कही ये बातें
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने फिटनेस की समस्या के कारण भारत के लिए डेब्यू करने का लगातार दूसरा मौका गंवाया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने का मौका गंवाने वाले चक्रवर्ती इंग्लैंड के खिलाफ आज से शुरु हो रही टी-20 सीरीज के लिए भी अपनी फिटनेस साबित नहीं कर सके हैं। अब भारतीय कप्तान ने चक्रवर्ती के मामले को लेकर सभी खिलाड़ियों की फिटनेस पर बड़ी टिप्पणी की है। आइए जानते हैं कोहली ने क्या कहा।
फिटनेस टेस्ट के कारण दो बार टीम में आने का मौका गंवा चुके हैं चक्रवर्ती
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी-20 सीरीज के लिए चक्रवर्ती को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, कंधे की समस्या के चलते वह दौरे पर नहीं जा सके थे। नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में लगातार रिहैब कर रहे चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी टीम मे शामिल किया गया और अब एक बार फिर फिटनेस के कारण वह टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं।
लगातार पेचीदा होता गया चक्रवर्ती की फिटनेस का मामला
इंग्लैंड के खिलाफ चक्रवर्ती का चयन होने के बाद उनका दो किलोमीटर की रेस वाला टेस्ट लिया गया था जिसमें वह फेल हो गए थे। इसके बाद वह कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ मुंबई में ट्रेनिंग करने लगे। अचानक उन्हें NCA जाने के आदेश मिले और उनका दोबारा टेस्ट लिया गया। रेस में दोबारा फेल हो जाने के कारण चक्रवर्ती अब टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।
फिटनेस के मामले में नहीं हो सकता कोई समझौता- कोहली
न्यूज18 के मुताबिक कोहली ने कहा कि सभी लोगों को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बनाए गए सिस्टम को समझना होगा। उन्होंने आगे कहा, "हमें फिटनेस और स्किल के मामले में काफी अच्छा काम करना होगा क्योंकि यही कारण है कि भारतीय क्रिकेट आज इतने टॉप लेवल पर है। हम उम्मीद करते हैं कि खिलाड़ी भारतीय टीम में आने के लिए जरूरी चीजों को पूरा करेंगे। इस मामले में किसी तरह का समझौता नहीं किया जाना चाहिए।"
लगभग पांच महीनों से चक्रवर्ती ने नहीं खेला है क्रिकेट
पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने वाले चक्रवर्ती ने लगभग पांच महीनों से क्रिकेट नहीं खेला है। NCA में रिहैब कर रहे चक्रवर्ती को सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की टीम में नहीं चुना गया था। लगातार प्रोफेशनल क्रिकेट से दूर रहने के बावजूद चक्रवर्ती को भारतीय टीम में चुने जाने पर भी भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं पर सवाल खड़े हो रहे थे।