मेरे और कोहली के बीच कुछ नहीं बदला, वह कप्तान और मैं उपकप्तान हूं- अजिंक्या रहाणे
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्या रहाणे ने तीन मैचों में टीम की अगुवाई की थी। रहाणे की कप्तानी में भारत ने तीन में से दो मैच जीतकर 2-1 से सीरीज जीती। ऐसे में एक प्रशंसक वर्ग उन्हें ही कप्तानी करता हुआ देखना चाहता है। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रहाणे ने स्पष्ट किया है कि कोहली ही टीम के कप्तान हैं और वह उनकी अनुपस्थिति में ही कप्तानी करेंगे।
कोहली कप्तान हैं और मैं उनका उपकप्तान- रहाणे
इंग्लैंड के खिलाफ 5 फरवरी से टेस्ट सीरीज शुरू होनी है, जिसमें कोहली टीम के कप्तान होंगे, जबकि रहाणे उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। टीम की कप्तानी को लेकर रहाणे ने कहा, "कुछ भी नहीं बदला। विराट टेस्ट टीम के नियमित कप्तान थे और मैं हमेशा उनका डिप्टी रहा हूं। जब वह अनुपस्थित थे तो टीम की अगुवाई करना मेरा कर्तव्य था और भारतीय टीम की सफलता के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की मेरी जिम्मेदारी थी।"
भविष्य में भी अच्छी कप्तानी करना चाहूंगा- रहाणे
ऑस्ट्रेलिया में कोहली की कप्तानी में पहला टेस्ट हारने के बाद दूसरे मुकाबले से रहाणे की अगुवाई में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया था। रहाणे ने आगे कहा, "यह केवल कप्तान होने की बात नहीं है। आप कप्तान की भूमिका कैसे निभाते हैं यह ज्यादा महत्वपूर्ण है। अब तक मैं कप्तानी में सफल रहा हूं। उम्मीद है कि भविष्य में भी मैं अपनी टीम के लिए इस प्रकार के परिणाम देने की कोशिश करूंगा।"
कप्तानी में अजेय रहे हैं रहाणे
अजिंक्या रहाणे अब तक अपनी कप्तानी में अजेय रहे हैं। अब तक उन्होंने पांच टेस्ट में भारत की अगुवाई की है, जिसमें से चार में टीम को जीत मिली है जबकि एक मैच ड्रा रहा है। बतौर कप्तान रहाणे ने लगभग 46 की औसत से 320 रन अपने नाम किए हैं। रहाणे शुरुआती तीन टेस्ट लगातार जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं। उनसे पहले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ऐसा कारनामा कर चुके हैं।
विराट मैदान पर अच्छे फैसले लेते हैं- रहाणे
कोहली की कप्तानी के बारे में पूछे जाने पर रहाणे ने उन्हें चतुर और अच्छे फैसला लेने वाला कप्तान बताया है। इस बारे में रहाणे ने कहा, "विराट चालाक कप्तान हैं। वह मैदान पर अच्छे फैसले लेते हैं। स्पिनरों के गेंदबाजी करने पर वह मेरे फैसले पर काफी भरोसा करते हैं। उनका मानना है कि अश्विन और जडेजा की गेंदों पर स्लिप में कैच पकड़ना मेरी खूबियों में से एक है।"
टेस्ट में ऐसी रही है कोहली की कप्तानी
विराट कोहली ने 53 टेस्ट में भारत की कप्तानी की है, जिसमें से 33 में टीम को जीत, जबकि 13 में हार मिली है। बतौर कप्तान कोहली ने 60.70 की औसत से 5,220 रन बनाए हैं।