
कप्तान विराट कोहली नहीं करेंगे आराम, वेस्टइंडीज दौरे पर जाने के लिए हैं तैयार
क्या है खबर?
भारतीय टीम इस महीने के आखिर में वेस्टइंडीज का दौरा करने वाली है और रिपोर्ट्स में कहा गया था कि कुछ बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा।
हालांकि, भारतीय कप्तान विराट कोहली आराम दिए जाने की रिपोर्ट्स के बीच इस पूरे दौरे के लिए टीम से जुड़ने को तैयार हैं।
कोहली ने चयनकर्ताओं को बता दिया है कि वह पूरे दौरे के लिए उपलब्ध हैं और उन्हें टीम में चुना जाए।
कोहली
वेस्टइंडीज दौरे पर जाने को तैयार हैं कोहली
विश्व कप सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद कोहली काफी निराश हैं और वह जल्द से जल्द चीजों को बदलना चाहते हैं।
कोहली ने चयनकर्ताओं से बता दिया है कि वह इस सीरीज का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं और केवल छोट फॉर्मेट ही नहीं बल्कि टेस्ट सीरीज में भी खेलने उतरेंगे।
क्रिकेट
लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं कोहली
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से विराट कोहली लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं।
हालांकि, उन्हें न्यूजीलैंड में हुई वनडे सीरीज के अंतिम 2 वनडे और टी-20 सीरीज में आराम दिया गया था।
कोहली फिर घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरे थे औऱ इसके बाद IPL में खेले थे।
IPL खत्म होते ही कोहली इंग्लैंड में विश्व कप खेलने पहुंच गए और उन्हें आराम करने के मौके नहीं मिल रहे हैं।
एमएस धोनी
विंडीज दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं होंगे धोनी!
धोनी को लेकर फिलहाल अफवाहों का बाजार गर्म है और उनके भविष्य के बारे में किसी के पास सटीक जानकारी नहीं है।
हालांकि, इस बात की पूरी उम्मीद है कि धोनी को विंडीज दौरे के लिए आराम दिया जा सकता है।
विश्व कप से बाहर होने के बाद कोहली ने उन खबरों का खंडन किया था जिनमें कहा जा रहा था कि धोनी ने संन्यास लेने का फैसला कर लिया है।
शेड्यूल
भारत के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा शेड्यूल
पहला टी-20- 3 अगस्त।
दूसरा टी-20- 4 अगस्त।
तीसरा टी-20- 6 अगस्त।
पहला वनडे- 8 अगस्त।
दूसरा वनडे- 11 अगस्त।
तीसरा वनडे- 14 अगस्त।
पहला टेस्ट- 22-26 अगस्त तक।
दूसरा टेस्ट- 30 अगस्त से 3 सितंबर तक।