डिविलियर्स ने कोहली को बताया 'क्रिकेट का फेडरर', तारीफ में कही ये बातें
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में खेलने वाले कोहली के साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स लगातार कोहली की तारीफ करते रहते हैं। अब उन्होंने कोहली को क्रिकेट का रोजर फेडरर बताया है। उन्होंने कोहली को यह उपाधि टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ से तुलना के दौरान दी है।
फेडरर जैसे हैं कोहली- डिविलियर्स
पोम्मी म्बांग्वा के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान 114 टेस्ट में 8,765 रन बनाने वाले डिविलियर्स ने दोनों खिलाड़ियों की तुलना की। डिविलियर्स ने कहा, "कोहली स्वाभाविक स्ट्राइकर हैं। वह फेडरर की तरह हैं। स्मिथ मानसिक तौर पर बहुत मजबूत हैं और राफेड नडाल की तरह हैं। स्मिथ साधारण नहीं दिखते हैं, लेकिन वह रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहते हैं। कोहली ने पूरे विश्व में रन बनाए हैं और वह मेरी पसंद हैं।"
स्कोर का पीछा करते समय सचिन से बेहतर हैं कोहली- डिविलियर्स
228 वनडे में 9,577 रन बनाने वाले डिविलियर्स ने कहा कि सचिन क्रिकेटर्स के रोल मॉडल हैं और उन्होंने अपने करियर में जो कुछ भी हासिल किया है वह अदभुत है। उन्होंने आगे कहा, "कोहली भी सचिन की तारीफ करते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि स्कोर का पीछा करते समय कोहली बेस्ट हैं। सचिन हर मामले में अदभुत थे, लेकिन प्रेशर में स्कोर का पीछा करने के मामले में कोहली उनसे आगे हैं।"
इससे पहले लारा ने बताया था कोहली को रोनाल्डो का क्रिकेटिंग वर्जन
इससे पहले पिछले साल दिसंबर में कैरेबियन ग्रेट ब्रायन लारा ने कोहली को क्रिस्टियानो रोनाल्डो का क्रिकेटिंग वर्जन बताया था। PTI से बातचीत में लारा ने कहा था कि कोहली अपने काम को लेकर काफी प्रतिबद्ध हैं और रोनाल्डो का क्रिकेटिंग वर्जन हैं। टेस्ट में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले लारा ने यह भी कहा कि कोहली किसी भी दौर की ऑल-टाइम बेस्ट इलेवन में शामिल हो सकते हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली का प्रदर्शन
इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 से ज़्यादा की औसत रखने वाले कोहली इकलौते बल्लेबाज हैं। कोहली वनडे में दूसरे सबसे ज़्यादा 43 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं टेस्ट में वह सबसे ज़्यादा सात दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कोहली 70 शतक और 100 अर्धशतक लगा चुके हैं। टी-20 इंटरनेशनल में कोहली ने सबसे ज़्यादा 2,794 रन बनाए हैं और सबसे ज़्यादा 24 अर्धशतक लगाए हैं।