'द रॉक' से मिलने के बाद WWE ज्वाइन करना चाहता है यह प्रोफेशनल फुटबॉलर
इंग्लिश फुटबॉल के थर्ड टियर की टीम विकॉम्बे वांडरर्स के फारवर्ड खिलाड़ी अडेबायो अकिन्फेवा को दुनिया का सबसे मजबूत फुटबॉलर माना जाता है। उनके शरीर को देखते हुए उन्हें 'द बीस्ट' के नाम से बुलाया जाता है और 36 वर्षीय फुटबॉलर ने अब WWE ज्वाइन करने की इच्छा जताई है। हाल ही में उन्होंने WWE के सुपरस्टार और वर्तमान समय में हॉलीवुड पर राज कर रहे ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन से मुलाकात भी की है।
अकिन्फेवा के बच्चों को बहुत पसंद है रेसलिंग
अकिन्फेवा हमेशा अपने आप को 'द बीस्ट' कहलवाना पसंद करते हैं और उनका एटीट्यूड में भी वह बात झलकती है। उनके बच्चों को रेसलिंग पसंद है और वे WWE के किसी भी शो को मिस नहीं करना चाहते हैं। खुद अकिन्फेवा का भी यही कहना है कि अब उनका फुटबॉल छोड़ने का समय आ गया है और वह अपने बच्चों की इच्छा को पूरी करने के लिए WWE जा सकते हैं।
रॉक को भी हरा सकता हूं- अकिन्फेवा
अकिन्फेवा ने हाल ही में The Football Social से बात करते हुए कहा कि वह रेसलिंग इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि उनके बच्चों को यह काफी पसंद है। इसके अलावा उन्होंने कहा, "मैं द रॉक से मिला था और उनसे बात की थी तो क्या पता मैं WWE चला ही जाउं।" रॉक ने ट्विटर पर उनकी प्रशंसा की और अकिन्फेवा ने यह भी कहा है कि वह रॉक को भी हरा सकते हैं।
काफी मजाकिया हैं फुटबॉल के 'द बीस्ट'
शरीर से भले ही अकिन्फेवा काफी भयंकर दिखते हैं, लेकिव वास्तव में वह काफी मजाकिया इंसान हैैं। हर साल फीफा फुटबॉल गेम में अपना प्रोफाइल देखने के बाद अकिन्फेवा कुछ रिएक्शन देते हैं और वह काफी मजेदार होता है। अकिन्फेवा हर साल शिकायत करते हैं कि गेम बनाने वालों ने उनकी स्पीड कम दी है। हालांकि, उनका शिकायत दर्ज कराने का तरीका इतना मजाकिया होता है कि किसी को भी हंसी आ जाए।