WWE की दुनिया के खतरनाक रेसलर्स, जिन्होंने सच में ले ली किसी की जान
WWE रिंग या फिर किसी अन्य प्रोफेशनल रेसलिंग प्रमोशन के रिंग में आपने रेसलर्स को बेकाबू होते देखा होगा। कई बार रेसलर्स के खूंखार रूप को देखकर डर लग जाता है कि यह किसी की हत्या ना कर दें। हालांकि वास्तविक जीवन में कई बार रेसलर्स के हाथों खून हो चुके हैं। कुछ ने जानकर तो कुछ ने अनजाने में हत्याएं की हैं। जानिए उन 5 रेसलर्स के नाम जिन्होंने वास्तविक जीवन में किसी की जान ली है।
क्रिस बेनोइट से जुड़ा है गहरा राज
क्रिस बेनोइट को सबसे बेहतरीन टेक्निकल रेसलर के रूप में जाना जाता है लेकिन एक घटना ने उनकी महानता को पूरी तरह से धूमिल कर दिया। WWE की PPV की तैयारी कर रहे बेनोइट शो से पहले गायब हो गए थे। बाद में पता चला कि वह अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनके अलावा उनकी पत्नी और बेटे की भी मौत हो चुकी थी। लोगों का मानना है कि बेनोइट ने ही उन्हें मारकर खुद भी आत्महत्या कर ली।
अपनी गर्लफ्रेंड को मार बैठा युवा रेसलर
ब्रायन मैकगी एक उभरते हुए रेसलर थे। उन्हें WWE के डेवलेपमेंटल ब्रांड फ्लोरिडा चैंपियनशिप से जुड़ने का मौका भी मिला था। हालांकि कंपनी को उनमें प्रतिभा नहीं दिखी और उन्हें रिलीज कर दिया गया। 2013 में ब्रायन ख़बरों में आए, लेकिन इस बार का कारण बेहद खराब था। मैकगी अस्पताल में थे और उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने कटे हाथ की फोटो भी फेसबुक पर पोस्ट कर दी थी।
आत्मरक्षा में ली युवक की जान
WWE में स्कॉट हाल मिडकार्ड रेसलर थे लेकिन WCW में उन्होंने केवन नैश और हल्क होगन के साथ शानदार टैग टीम बनाई थी। हालांकि उनकी शराब पीने की बुरी लत ने जल्दी ही उनका करियर तबाह कर दिया। 1983 में इससे भी बुरी घटना घटी, जब स्कॉट ने नाइटक्लब में अपनी बंदूक से एक व्यक्ति की हत्या कर दी। हालांकि स्कॉट ने अदालत में बताया कि उन्होंने गोली आत्मरक्षा में चलाई थी जिसके कारण केस खत्म कर दिया गया।
महान रेसलर ने की थी अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या
जिम्मी स्नूका को हाइ-फ्लाइंग रेसलिंग का अग्र-दूत कहा जाता है लेकिन उनकी इज्जत भी 2015 में नीलाम हुई। 1985 में जब स्नूका उभरते स्टार थे तो उनकी गर्लफ्रेंड को शरीर पर काफी सारे घाव लगे थे जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। 30 साल बाद 2015 में स्नूका पर अपनी गर्लफ्रेंड को मारने का आरोप लगा और साबित भी हुआ। इतना महान करियर रखने वाले स्नूका के इस कांड ने उनकी पूरी छवि को खराब कर दिया।
खली ने गलती से ली किसी की जान
WWE आने से पहले ग्रेट खली इंडिपेंडेंट सर्किट पर फाइट करते थे जहां उनके साथ कुछ बुरी खबरें जुड़ी हैं। खली आल प्रो रेसलिंग पर ब्रायन ओएनजी नामक रेसलर के साथ फाइट कर रहे थे। फाइट से पहले ट्रेनिंग पर ही ब्रायन झटके के साथ बेहोश हो गए थे लेकिन फिर भी शो के आयोजकों ने उन्हें फाइट करने के लिए प्रेरित किया। मैच के दौरान खली की एक मूव से ब्रायन दोबारा बेहोश हुए जो कि जानलेवा साबित हुआ।