IPL के लिए आखिर UAE को ही क्यों चुना गया?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के गवर्निंग काउंसिल चेयरमैन बृजेश पटेल ने बीते शुक्रवार को ही कंफर्म किया था कि टूर्नामेंट का आयोजन 19 सितंबर से 08 नवंबर तक किया जाएगा। इससे पहले ही वह यह भी कंफर्म कर चुके थे कि इस साल लीग का आयोजन UAE में किया जाएगा। आइए समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर क्यों IPL के लिए UAE को चुना गया और कैसे यह टूर्नामेंट के लिए बेस्ट और किफायती होगा।
UAE में बेहद कम हैं कोरोना के मामले
UAE में पिछले 24 घंटे में 261 नए कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं और लंबे समय से वहां रोजाना नए मामलों की संख्या 300 से नीचे आ गई है। अब तक वहां कुल 58,249 कोरोना के मामले सामने आए हैं और कुल 343 लोगों की जान गई है। फिलहाल देश में 6,500 से थोड़े ज़्यादा ही सक्रिय मामले हैं और ऐसे में वहां लीग का आयोजन किसी अन्य जगह से कहीं ज़्यादा सुरक्षित है।
खिलाड़ियों के रहने और यात्रा में भी मिलेगी सुरक्षा और सुविधा
दुबई, अबु धाबी और शारजाह में वर्ल्ड-क्लास क्रिकेट स्टेडियम हैं और इनके बीच की दूरी को बस से भी तय किया जा सकता है। बस से 1-2 घंटों के सफर में स्टेडियम पहुंचने की सुविधा के कारण कोरोना के खतरे को कम किया जा सकता है। इसके अलावा वहां ICC की क्रिकेट अकादमी है जिसमें 38 पिच हैं और उसे खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और नेट्स के लिए उपयोग में लाया जा सकता है।
टीवी दर्शकों के लिए समय में नहीं आएगा ज़्यादा बदलाव
भारत और UAE के समय में केवल डेढ़ घंटे का अंतर है तो ऐसे में टीवी दर्शकों के लिए समय में ज़्यादा अंतर नहीं आएगा। खास तौर से कोरोना के इस दौर में ब्रॉडकास्टर्स के लिए टीवी दर्शक काफी अहम हैं। यदि मैचों को UAE के लोकल समय के हिसाब से शाम 06:00 बजे शुरु कराया जाता है तो फिर भारत में मैच का समय 07:30 होगा। स्टार और फ्रेंचाइजियां भी इसी समय की मांग कर रही थीं।
फैंस को मिल सकता है आने का मौका
बृजेश पटेल ने कहा था कि फैंस को स्टेडियम में आने देने या रोकने का फैसला UAE सरकार को लेना है। दूसरी ओर UAE में पर्यटकों के लिए बॉर्डर खोल दिए गए हैं और वहां क्वारंटाइन होने का भी कोई नियम नहीं है। UAE में प्रवेश के लिए लोगों को केवल कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। देश में कम मामलों के बीच UAE फैंस को स्टेडियम आने की छूट दे सकती है।
आसानी से टीमें कर सकती हैं खिलाड़ियों का प्रबंध
UAE जाने के लिए सभी फ्रेंचाइजियां चार्टर्ड विमान ही बुक कराएंगी क्योंकि भारत में इंटरनेशनल यात्रा कब शुरु होगी यह किसी को नहीं पता है। इसके अलावा UAE में बेहतरीन होटल्स हैं जहां खिलाड़ियों की सुरक्षा और आराम दोनों मिलेंगे। विदेशी खिलाड़ियों के लिए भी वहां पहुंचना मुश्किल नहीं होगा क्योंकि वे सीधे आकर दुबई में ही रुक सकते हैं और अपनी-अपनी टीमों के ज्वाइन कर सकते हैं।
UAE ने 2014 में किया था IPL का पहला हाफ होस्ट
बता दें कि UAE में पहले भी IPL के कुछ मैच हो चुके हैं। 2014 में IPL का पहला हाफ वहीं था। लोकसभा चुनावों के कारण IPL के शुरुआती 20 मैच UAE में खेले गए थे और फिर भारत आकर बाकी मैच खेले गए थे।