
विश्व कप 2019: क्यों भारत के लिए भुवनेश्वर से ज़्यादा महत्वपूर्ण है शमी, जानें
क्या है खबर?
विश्व कप 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजी के लिए पहली च्वाइस नहीं थे।
हालांकि, शमी ने टीम में आते ही अपना महत्व साबित कर दिया है।
चोटिल भुवनेश्वर कुमार को रिप्लेस करने के बाद शमी ने भारत को अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबला जिताया है।
वह शानदार फॉर्म में हैं और भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।
प्रदर्शन
अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार था शमी का प्रदर्शन
शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ लो-स्कोरिंग मुकाबले में भारत को जीत दिलाई थी।
फाइनल ओवर में हैट्रिक लेकर शमी ने अपना नाम इतिहास में दर्ज कर लिया था।
उन्होंने सीधी और फुल गेंदों का इस्तेमाल किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उन्होंने आगे बढ़ते हुए प्रेशर बनाने का काम किया।
शमी ने क्रिस गेल और शाई होप को जल्दी आउट करके भारत की पकड़ मैच पर मजबूत कर दी थी।
ट्विटर पोस्ट
विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं शमी
Mohammed Shami joins an elite club as he becomes the ninth player to take a hat-trick in men's World Cups! 👏#CWC19 | #TeamIndia pic.twitter.com/X3wWKCa90B
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 22, 2019
2019
2019 में अदभुत रहा है शमी का प्रदर्शन
विश्व कप में खेले अब तक दो मुकाबलों में ही शमी ने 8 विकेट चटका दिए हैं और टूर्नामेंट में उनके नाम सबसे बेहतरीन 7 का औसत है।
इसके अलावा उन्होंने विश्व कप में अपने 25 विकेट भी पूरे कर लिए हैं।
इस साल वनडे मुकाबलों में शमी भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करने के बाद से शमी अब तक 27 विकेट चटका चुके हैं।
शमी और भुवनेश्वर
शमी और भुवनेश्वर में किसे चुना जाना चाहिए?
पाकिस्तान के खिलाफ हैमस्ट्रिंग इंजरी झेलने से पहले भुवनेश्वर कुमार भारत के लिए लगातार खेल रहे थे।
कप्तान विराट कोहली की मानें तो नेट्स पर गेंदबाजी कर रहे भुवनेश्वर काफी तेजी के साथ रिकवर हो रहे हैं।
कोहली ने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि भुवनेश्वर के फिट हो जाने के बाद भारत को टीम चुनने के लिए काफी माथापच्ची करनी पड़ेगी।
इंग्लैंड के खिलाफ शमी को टीम में चुना जाना उनके हालिया प्रदर्शन का फल है।
विचार
शमी हैं भारत के ट्रंप कार्ड
शमी ने 2019 में शानदार प्रदर्शन किया है और ऐसा लग रहा है कि जैसे वह किसी मिशन पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ के बाद से शमी ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है।
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए IPL 12 में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।
वर्तमान समय में शमी आग उगल रहे हैं और भारत को इसका पूरा फायदा लेना चाहिए। हमारा मानना है कि शमी टीम में जगह डिजर्व करते हैं।