कैसे सभी सीजन के बेस्ट बल्लेबाज हैं केन विलियमसन? जानिए कारण
इंटरनेशनल क्रिकेट में आने के बाद से ही न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने लगातार हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। विलियमसन के पास अच्छी टेक्नीक है और वह तीनों फॉर्मेट में खुद को अच्छे से ढाल लेते हैं। लगातार अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले विलियमसन अपनी उपस्थिति का एहसास भी नहीं होने देते हैं। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि क्यों 29 वर्षीय विलियमसन को सभी सीजन का बल्लेबाज कहा जाता है।
माडर्न क्रिकेट के कम्प्लीट बल्लेबाज हैं विलियमसन
विलियमसन दुनिया के उन बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्हें अपना महत्व पता है और साथ ही वह परिस्थितियों को काफी जल्दी पहचान लेते हैं। इसके अलावा वह गेंदों को लेट खेलने में माहिर हैं। 'V' में खेलने की कला रखने वाले विलियमसन इसी कला के दम पर हर फॉर्मेट में हिट हैं। ग्रीन-टॉप पर जहां बल्लेबाजों को दिक्कत होती है तो वहीं विलियमसन इसका भरपूर फायदा उठाने की क्षमता रखते हैं।
शांति बनाए रखना है विलियमसन का बड़ा गुण
फैब-4 (विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और जो रूट) के अन्य सदस्यों की बात करें तो विलियमसन के पास इनसे अलग एक गुण है। कठिन से कठिन मौकों पर भी विलियमसन शांत बने रहते हैं। विलियमसन बड़े शॉट लगाने की बजाय गेंद को गैप में खेलते हैं और तेजी के साथ रन चुराते रहते हैं। वह धैर्य से भरी अपनी बल्लेबाजी के साथ लगातार मैचों में निर्णायक स्कोर बनाते रहते हैं।
हमेशा कठिन समय में संभालते हैं टीम की बल्लेबाजी
कभी भी टीम का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ाता है तो विलियमसन पर पारी को संभालने की जिम्मेदारी आ जाती है। 2010 में उनके पहले टेस्ट मैच में ही उनका सामना अहमदाबाद में भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ एक काफी ज़्यादा स्पिन करने वाली पिच पर हुआ। 2019 क्रिकेट विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने 80/4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन विलियमसन ने 138 गेंदों में नाबाद 106 रनों की पारी खेली थी।
कप्तान के तौर पर खुद को साबित कर चुके हैं विलियमसन
2010 में अपने वनडे करियर की शुरुआत लगातार दो मैचों में शून्य के साथ करने वाले विलियमसन ने हमेशा दृढ़ता दिखाई है। बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाकर वह न्यूजीलैंड के लिए सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे। कप्तान बनने के बाद विलियमसन के प्रदर्शन में और निखार आया। 77 वनडे में न्यूजीलैंड के कप्तान के तौर पर उनका औसत 49.56 का है जबकि उनका करियर औसत 47.48 का है।
विश्व कप 2019 में खूब चला था विलियमसन का बल्ला
विश्व कप 2019 में 82.57 की औसत के साथ विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज़्यादा 578 रन बनाए थे। वह एक विश्व कप में कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
टी-20 में भी अपने बल्लेबाजी की कला साबित कर चुके हैं विलियमसन
विलियमसन ने वनडे और टेस्ट की अपेक्षा टी-20 में अपनी बल्लेबाजी से काफी ज़्यादा प्रभावित किया है। भले ही वह लंबे शॉट नहीं लगाते हैं, लेकिन वह इस फॉर्मेट में जिस तरह की बल्लेबाजी करते हैं वैसी शायद ही कोई करता होगा। IPL 2018 में उन्होंने 17 पारियों में 52.50 की औसत के साथ 735 रन बनाए थे और औरेंज कैप विजेता रहे थे। आपको बता दें कि उन्होंने टी-20 में शतक भी लगाया है।
हर सम्मान के हकदार हैं विलियमसन!
चाहे वह 2015 पर्थ टेस्ट में मिचेल जॉनसन पर दबदबा साबित करना हो या फिर हैमिल्टन में टी-20 मुकाबले में लक्ष्या का पीछा करते समय जसप्रीत बुमराह को पीटना हो, विलियमसन ने लगातार साबित किया है कि वह सभी फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं। उनकी स्प्रिट ही उनके इस दावे और मजबूत बनाती है। अब समय आ गया है कि विलियमसन को उस खोल से बाहर लाया जाए जिसमें उन्हें सालों तक रखा गया है।