गेंद लगने से पहले गिरी गिल्ली फिर भी ग्लेन मैक्सवेल हुए रन आउट, जानें इसका कारण
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया है। सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने अच्छी जीत हासिल की और इस दौरान एक चौंकाने वाली चीज देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को गेंद लगने से पहले गिल्ली गिर जाने के बावजूद रन आउट दिया गया। इस पर लोगों ने काफी मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं रन आउट के नियम क्या कहते हैं।
क्या है पूरा मामला?
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के समय आठवें ओवर में मैक्सवेल ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर शॉट खेला और दो रन के लिए भागे। अक्षर पटेल ने बाउंड्री से काफी सटीक थ्रो लगाया, लेकिन गेंद पकड़ते समय दिनेश कार्तिक का हाथ लगकर एक गिल्ली पहले ही गिर गई थी। हालांकि, तीसरे अंपायर ने देखा कि एक गिल्ली स्टंप पर ही थी और उसे कार्तिक ने गेंद के साथ गिराया था।
क्या कहते हैं MCC के नियम?
मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के नियमों के मुताबिक यदि रन आउट के दौरान गेंद के स्टंप पर लगने से पहले ही एक गिल्ली गिर गई है तो दूसरी गिल्ली के बने रहने के आधार पर बल्लेबाज को आउट दिया जाएगा। यदि पहले दोनों गिल्लियां गिर जाएं तो फिर स्टंप को जमीन से उखाड़कर गेंद लगानी होती है। एक गिल्ली यदि बनी रही तो फिर बल्लेबाज आउट माना जाएगा।
लगातार निराशाजनक रहा है मैक्सवेल का प्रदर्शन
भारत दौरे पर ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और सीरीज में तीन पारियां खेलने के बावजूद एक भी बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। मैक्सवेल ने सीरीज में छह, 0 और एक का स्कोर बनाया था। इस दौरे से पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली थी और उसमें भी उनका सर्वोच्च स्कोर 25 का रहा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने गेंद से अच्छा काम किया था।
01 अक्टूबर से बदल जाएगा रन आउट का नियम
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल में क्रिकेट के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं जो 01 अक्टूबर से प्रभावी होंगे। ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 विश्व कप 2022 भी नए नियमों के मुताबिक ही खेला जाएगा। पहले इस तरह के रन आउट को 'अनफेयर प्ले' या 'मांकडिंग' कहा जाता था, लेकिन अब इसे 'रन आउट' ही माना जाएगा। नए नियम लागू होने के बाद इस मामले में बहस की संभावना भी खत्म हो जाएगी।