
आंकड़ों में जानें आखिर कैसे ओपनर्स के लिए सबसे चुनौती वाला देश है इंग्लैंड
क्या है खबर?
टेस्ट क्रिकेट में ओपनर बल्लेबाजों की भूमिका काफी अहम होती है। खास तौर से यदि मैच विदेश में खेला जा रहा है तो ओपनर्स की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।
हालांकि, टेस्ट खेलने देशों में इंग्लैंड में ओपनर्स को सबसे ज़्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 2017 से इंग्लैंड में ओपनिंग जोड़ियों का औसत 19 से भी कम रहा है।
आइए जानते हैं कि आखिर कैसे इंग्लैंड ओपनर्स के लिए सबसे ज़्यादा चुनौतीपूर्ण देश है।
औसत
इंग्लैंड में सबसे कम रहा है ओपनिंग जोड़ियों का औसत
2017 से इंग्लैंड में ओपनिंग जोड़ी का औसत 18.67 रहा है जो विश्व में सबसे कम है।
15 ओपनिंग जोड़ियां 78 पारियों में केवल 1,457 रन ही जोड़ सके हैं और केवल नौ बार अर्धशतकीय साझेदारियां की जा सकी हैं।
इंग्लैंड के बाद सबसे कम ओपनिंग औसत बांग्लादेश का है। बांग्लादेश में 13 जोड़ियों ने 37 पारियों में 18.72 की औसत और चार अर्धशतकीय साझेदारियों के साथ 693 रन जोड़े हैं।
विदेशी टीमों की औसत
25 का भी नहीं रहा है छह विदेशी टीमों का औसत
2017 से छह टीमें इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ खेल चुकी हैं और इनमें से किसी भी टीम की ओपनिंग जोड़ी का औसत 25 का भी नहीं रहा है।
इंग्लैंड में खेलने वाली इन टीमों में भारत का औसत सबसे बेहतर 23.7 का रहा है। भारत की तीन जोड़ियों ने 10 पारियों में 237 रन जोड़े हैं।
भारत ही इकलौती टीम रही है जिसकी ओपनिंग जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी की है। भारत के नाम तीन अर्धशतकीय साझेदारियां हैं।
क्या आप जानते हैं?
इंग्लैंड का खुद का औसत बेहद कम
मेज़बान इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी ने भी इन छह सीरीज़ में 22.18 की औसत से ही रन बनाए। छह जोड़ियों ने 38 पारियों में 843 रन जोड़े और छह अर्धशतकीय साझेदारियां की।
पाकिस्तान
केवल पाकिस्तान में 50 से ज़्यादा रही है ओपनिंग जोड़ी की औसत
पाकिस्तान में ओपनिंग जोड़ी की औसत सबसे ज़्यादा 55.33 का है। पिछले साल ही पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई थी और तीन टेस्ट खेले गए थे।
भारत में भी 20 जोड़ियों ने 64 पारियों में 1,935 रन जोड़े हैं और उनकी औसत 30.71 की रही है।
तीन शतकीय और सात अर्धशतकीय साझेदारियों के बीच भारत में ही पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी 317 रनों की साझेदारी हुई है।
जानकारी
अन्य एशियन देशों का हाल
श्रीलंका में 49 पारियों में 38.16 की औसत से रन जोड़े गए हैं जिसमें चार शतकीय और 12 अर्धशतकीय साझेदारियां हैं। UAE में 27 पारियों में 38.14 की औसत से रन जोड़े गए हैं।
अन्य विदेशी मैदान
ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज का हाल
दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज़्यादा 20 जोड़ियों ने सबसे ज़्यादा 81 पारियां खेली हैं और 33.06 की औसत के साथ 2,645 रन जोड़े हैं।
इस दौरान जोड़ियों ने तीन शतकीय और सबसे ज़्यादा 16 अर्धशतकीय साझेदारियां की है।
न्यूजीलैंड में 33.87, ऑस्ट्रेलिया में 39.47 और वेस्टइंडीज में 25.2 की औसत रही है।
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज़्यादा छह शतकीय साझेदारियां हुई हैं। न्यूजीलैंड में 60, ऑस्ट्रेलिया में 63 और वेस्टइंडीज में 51 पारियां खेली गई हैं।