ICC ने बताया भारत में होने वाले 2023 विश्वकप को छह महीने आगे बढ़ाने का कारण
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बीते सोमवार को 2020 टी-20 विश्वकप को स्थगित करने का निर्णय लिया।
इसी दौरान यह भी सामने आया कि 2023 में भारत में होने वाले क्रिकेट विश्वकप को भी छह महीने से ज़्यादा के समय के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।
2023 फरवरी-मार्च के लिए शेड्यूल किए गए टूर्नामेंट को अब अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा।
ICC ने इसे आगे बढ़ाने का कारण बताया है। आइए जानते हैं क्या है वह कारण।
कारण
क्ववालीफिकेशन को पूरा समय देने के लिए आगे बढ़ाया गया विश्वकप- ICC
ICC ने अपनी स्टेटमेंट में कहा कि 2023 क्रिकेट विश्वकप को अक्टूबर-नवंबर के लिए बढ़ा दिया गया है ताकि क्वालीफिकेशन के समय को बढ़ाया जा सके।
चीफ एक्सीक्यूटिव मनु शॉनी ने कहा, "क्रिकेट विश्वकप को दूसरे विंडो के लिए बढ़ाना अहम निर्णय था क्योंकि इससे क्वालीफिकेशन पीरियड को सही रखा जा सकेगा। इस अतिरिक्त समय में उन मैचों को कराया जाएगा जो महामारी के कारण खेले नहीं जा सके हैं।"
क्वालिफिकेशन प्रोसेस
इस तरह 2023 विश्वकप के लिए क्वालीफाई करेंगी टीमें
2023 विश्वकप के लिए क्वालीफाई करने के लिए ICC रैंकिंग की टॉप-7 टीमें और होस्ट भारत को सीधे एंट्री मिलेगी।
नीचे की पांच टीमें क्रिकेट विश्वकप लीग-2 की टॉप-3 टीमों के साथ 2020 में क्वालीफायर खेलेंगी।
क्रिकेट विश्वकप चैलेंज लीग की टॉप-2 टीमें 2022 में विश्वकप क्वालीफायर खेलेंगी।
दो साल तक चलने वाली क्रिकेट विश्वकप लीग की 13 टीमें आपस में आठ द्विवपक्षीय वनडे सीरीज़ खेलेंगी।
हालांकि, कोरोना के कारण इसका शेड्यूल बिगड़ गया है।
कोरोना का प्रभाव
मार्च में ही 30 जून तक के सभी क्वालीफाइंग इवेंट्स को ICC ने किया था रद्द
कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए ICC ने मार्च में ही 30 जून से पहले खेले जाने वाले सभी क्वालीफाइंग इवेंट्स को स्थगित कर दिया था।
इस अवधि में 2021 टी-20 विश्वकप और 2023 विश्वकप क्वालीफायर्स के कुछ मैच खेले जाने थे।
2023 विश्वकप क्वालीफायर्स के स्थगित हुए मैच:
ICC पुरुष विश्व कप लीग 2- होस्ट नामीबिया, 20-27 अप्रैल।
ICC पुरुष विश्व कप लीग 2- होस्ट; पापुआ न्यू गिनी, 09-16 जून।
भारत
अगले तीन सालों में दो ICC इवेंट होस्ट करेगा भारत
अगले तीन साल लगातार ICC इवेंट्स का आयोजन होना है और इनमें से दो साल इनका आयोजन भारत में होगा।
2021 और 2022 अक्टूबर-नवंबर में लगातार दो टी-20 विश्वकप खेले जाएंगे।
हालांकि, यह तय नहीं हो सका है कि किस साल का टी-20 विश्वकप भारत में होगा। इसके अलावा 2023 अक्टूबर-नवंबर में भारत क्रिकेट विश्वकप को होस्ट करेगा।
2023 क्रिकेट विश्वकप के लिए 26 नवंबर की तारीख तय की गई है।