WWE ने घोषित किए साल के अवार्ड विजेताओं के नाम, जानें पूरी लिस्ट
विश्व की सबसे बड़ी मनोरंजन कंपनियों में से एक WWE ने साल के अंत में दिए जाने वाले अवार्डों की घोषणा कर दी है। कंपनी ने इसकी घोषणा इंस्टाग्राम स्टोरी लगाते हुए की है। कुछ रेसलर्स जिनके लिए यह साल बढ़िया जा रहा था और भी बढ़िया हो गया है। महिला रेसलर्स को भी इस बार काफी सम्मान दिया गया है। जानें पूरी अवार्ड लिस्ट, मैच ऑफ द ईयर और भी बहुत कुछ।
मॉन्स्टर बने 'मेल सुपरस्टार ऑफ द ईयर'
ब्रान स्ट्रोमैन के लिए यह साल काफी सफल साबित हुआ और उन्होंने लगातार 16 पे-पर-व्यू इवेंट पर फाइट की। उनके अलावा केवल सैथ रॉलिंस ने ही सबसे ज़्यादा 19 पे-पर-व्यू पर लगातार फाइट की है। स्ट्रोमैन को रॉ पर जबरदस्त मॉन्स्टर करैक्टर का प्रदर्शन करने के लिए WWE ने 'मेल सुपरस्टार ऑफ द ईयर' के अवार्ड से नवाजा है। स्ट्रोमैन को रोकने वाला शायद ही कोई रेसलर है लेकिन चोटों ने उन्हें कई बार रिंग में उतरने से रोका है।
'द बार' को मिला साल की 'बेस्ट टैग टीम' का तमगा
सेजारो और शीमस की जोड़ी वाली 'द बार' को 'बेस्ट टैग टीम ऑफ द ईयर' चुना गया है। 2016 में टैग टीम के रूप में डेब्यू करने वाले 'द बार' ने रॉ ब्रांड पर चार बार टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। 2018 सुपरस्टार शेकअप के दौरान अप्रैल में इस टीम को स्मैकडाउन ब्रांड पर भेज दिया गया। 16 अक्टूबर को स्मैकडाउन के 1000वें शो पर 'द बार' ने 'द न्यू डे' को हराकर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप जीती।
बेकी लिंच बनी 'फीमेल सुपरस्टार ऑफ द ईयर'
महिला रेसलिंग में काफी ज़्यादा सुधार आया है और कंपनी ने इसको महत्व देना शुरु कर दिया है। स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेकी लिंच को फीमेल सुपरस्टार ऑफ द ईयर चुना गया है। कंपनी ने लिंच को उनकी पुरानी दोस्त शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ फ्यूड में उतारा। इस फ्यूड ने कई शानदार मैच दिए और भले ही 2018 के अंतिम एपिसोड में लग रहा था कि यह फ्यूड खत्म हो गई है लेकिन इसके चलते रहने की पूरी संभावना है।
अन्य अवार्ड इस प्रकार हैं
रोमन रेंस बनाम ब्राक लेसनर राइवलरी रही 2018 की सबसे हॉटेस्ट। बेकी लिंच बनाम शार्लेट फ्लेयर के TLC मैच को साल का सबसे 'बेस्ट मैच अवार्ड' मिला। डीन एंब्रोज को 'रिटर्न ऑफ द ईयर' चुना गया। रैंडी ओर्टन द्वारा जेफ हार्डी के कान काटना साल का सबसे 'शॉकिंग मोमेंट' रहा। पॉल हेमैन को 'बेस्ट ऑन माइक' तो एलियास को 'ब्रेकआउट' सुपरस्टार चुना गया। रॉ को 'ब्रांड ऑफ द ईयर' तो वहीं बैरन कॉर्बिन को 'मोस्ट हेटेड' चुना गया।