
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: अपने पहले वनडे में 4 विकेट लेने वाले जेवियर बार्टलेट कौन हैं?
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफअपने डेब्यू वनडे में प्रभावित किया।
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में 4 विकेट अपने नाम किए। इस बीच वह किफायती भी साबित हुए।
उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते वेस्टइंडीज की टीम 48.4 ओवर में 231 रन बनाकर आउट हो गई।
आइए उनके अब तक के करियर पर एक नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही बार्टलेट की गेंदबाजी
अपने पहले ओवर में बार्टलेट ने जस्टिन ग्रीव्स (1) को बोल्ड करते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय विकेटों का खाता खोला।
उन्होंने अपने अगले ही ओवर में एलिक अथानाज़े (5) को पवेलियन की राह दिखाते हुए विपक्षी टीम की शुरुआत खराब कर दी।
इसके बाद बार्टलेट ने कैरेबियाई कप्तान शाई होप (12) और निचले क्रम में गुडाकेश मोती (3) को अपना शिकार बनाया। उन्होंने अपने पहले स्पैल में 3 विकेट लिए थे।
उन्होंने अपने 9 ओवर में 17 रन दिए।
जानकारी
बार्टलेट ने हासिल की ये उपलब्धि
बार्टलेट अब वनडे डेब्यू मैच में दूसरे सर्वश्रेष्ठ आंकड़े वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उनसे बेहतर आंकड़े सिर्फ टोनी डोडेमाइड (5/21 बनाम श्रीलंका, 1988) के नाम पर है।
परिचय
कौन हैं जेवियर बार्टलेट?
बार्टलेट का जन्म ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में 17 दिसंबर, 1998 में हुआ। साल 2005 में 7 साल की उम्र में वह अपने परिवार के साथ गोल्ड कोस्ट, क्वींसलैंड चले गए।
उन्होंने सर्फर्स पैराडाइज के लिए जूनियर क्रिकेट खेलना शुरू किया और 17 साल की उम्र में गोल्ड कोस्ट डॉल्फिन के लिए अपना फर्स्ट ग्रेड डेब्यू किया।
उन्होंने 2016 में अपने लिस्ट-A करियर की शुरुआत की और प्रथम श्रेणी में पदार्पण 2019 में किया था।
जानकारी
अंडर-19 विश्व कप में खेल चुके हैं बार्टलेट
अंडर-19 विश्व कप 2018 में बार्टलेट खेले थे। उस संस्करण में उन्हें 2 मैचों में मौका मिला, जिसमें उन्होंने 22.33 की औसत से 3 विकेट लिए थे। उनकी टीम भारत के खिलाफ फाइनल में हारकर उपविजेता रही थी।
BBL
बिग बैश लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे बार्टलेट
बार्टलेट के लिए बिग बैश लीग (BBL) 2023-24 का सीजन जोरदार रहा था। वह हाल ही में सम्पन्न हुए इस सीजन में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे थे।
उन्होंने ब्रिस्बेन हीट की ओर से 11 मैचों में 14.70 की औसत और 7.63 की इकॉनमी रेट के साथ 20 विकेट लिए। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 29 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा था।
उनकी टीम हीट ने इस सीजन का खिताब अपने नाम किया था।
आंकड़े
बार्टलेट के लिस्ट-A करियर पर एक नजर
बार्टलेट घरेलू क्रिकेट में क्वींसलैंड का प्रतिनिधित्व करते हैं। अपने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण से पहले तक उन्होंने 20 लिस्ट-A मैचों में 36.17 की औसत और 5.37 की इकॉनमी रेट के साथ 23 विकेट चटकाए हैं।
इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 43 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है।
25 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने 18 प्रथम श्रेणी मैचों में 26.03 की औसत से 62 विकेट और 40 टी-20 मैचों में 48 विकेट चटकाए हैं।