कौन हैं साहा के कवर के तौर पर भारतीय टीम से जुड़ने वाले श्रीकर भरत?
इस बात को लेकर लंबे समय से डिबेट चल रही है कि भारत के महान विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को रिप्लेस करने के लिए कौन सा विकेटकीपर बल्लेबाज सही होगा। कुछ सीजन पहले रिषभ पंत को धोनी के विकल्प के रूप में देखा जा रहा था, लेेकिन फिलहाल पंत की फॉर्म काफी खराब रही है। श्रीकर भरत के रूप में एक नया विकेटकीपर बल्लेबाज फिलहाल सुर्खियों में है, लेकिन आपको पता है कि वह कौन हैं? आइए जानें।
साहा के कवर के रूप में भारतीय टीम से जुड़े हैं भरत
भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में ऋद्धिमान साहा को अपना फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर बना चुकी है, लेकिन रिषभ पंत उनके कवर के तौर पर टीम के साथ थे। हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने पंत को गेमटाइम हासिल करने के लिए रिलीज कर दिया और उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने के लिए भेज दिया गया। इसके बाद आज सुबह भरत को साहा के कवर के तौर पर भारतीय टीम के साथ जोड़ा गया है।
प्रोफेशनल क्रिकेटर के रूप में कब किया भरत ने अपना डेब्यू?
भरत विशाखापट्टनम के रहने वाले हैं और उन्होंने आंध्र प्रदेश के लिए अपना लिस्ट-ए डेब्यू तनिलनाडु के खिलाफ 2011-12 विजय हजारे ट्रॉफी में किया था। उन्होंने 2012-13 रणजी सीजन में केरला के खिलाफ अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था और उस मुकाबले में 45 रन बनाए थे। उसी सीजन उन्होंने अपना पहला टी-20 मुकाबला भी खेला और तमिलनाडू के खिलाफ वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते नजर आए।
कैसा रहा है घरेलू क्रिकेट में भरत का प्रदर्शन?
भरत के प्रदर्शन की बात करें तो उनका फर्स्ट-क्लास करियर काफी बेहतरीन रहा है। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट की 110 पारियों में उन्होंने अब तक 37.58 की औसत के साथ 3,909 रन बनाए हैं। भरत ने अब तक आठ शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 308 का रहा है। लिस्ट-ए क्रिकेट में उनकी औसत 28.14 की है और उनके बल्ले से 51 पारियों में 1,351 रन निकले हैं।
विकेटकीपर के रूप में काबिलेतारीफ रहा है भरत का प्रदर्शन
विकेटकीपर के तौर पर उनका प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा है। उन्होंने अब तक 233 कैच पकड़ने के अलावा 27 फर्स्ट-क्लास स्टंपिंग भी किए हैं। लिस्ट-ए में उन्होंने 54 कैच के अलावा 11 स्टंपिंग किए हैं। टी-20 में उन्होंने 30 कैच और आठ स्टंपिंग किए हैं।
घरेलू फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में भरत ने बनाया है यह बेहतरीन रिकॉर्ड
आपको बता दें कि भरत के नाम फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में एक बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज है क्योंकि वह रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उन्होंने फरवरी 2015 में गोवा के खिलाफ 311 गेंदों में 308 रनों की पारी खेली थी जिसमें 38 चौके और छह छक्के शामिल थे। भरत ने मुरामाला श्रीराम के साथ 333 रनों की बड़ी साझेदारी भी की थी।
विकेटकीपर के रूप में बेस्ट रहे हैं भरत
भरत के विकेटकीपिंग प्रदर्शन की बात करें तो वह 1 जनवरी, 2015 से लेकर 6 सितंबर, 2018 के बीच फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में भारत के टॉप विकेटकीपर रहे थे। 40 मैचों में उन्होंने 141 कैच पकड़ने के अलावा 14 स्टंपिंग भी किए थे और यह किसी विकेटकीपर द्वारा किए गया सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था। गौरतलब है कि उस दौरान भरत का बल्लेबाजी औसत भी 32.19 का रहा था।