कौन हैं उसैन बोल्ट के दो रिकॉर्ड तोड़ने वाले 17 साल के धावक एरियन नाइटन
अमेरिका के 17 वर्षी धावक एरियन नाइटन का नाम इस समय खूब चर्चा में है। इसका कारण है कि दो महीनों में उन्होंने दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट के दो रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है। नाइटन 100 और 200 मीटर रेस के विशेषज्ञ माने जाते हैं और उन्होंने इसी वर्ग में बोल्ट के रिकॉर्ड्स को तोड़ा है। आइए जानते हैं नाइटन का परिचय और उनकी उपलब्धियां।
नाइटन ने 2019 में शुरु किया था दौड़ना
नाइटन ने 2019 में हिल्सबर्ग हाई स्कूल में ट्रैक एंड फील्ड में हिस्सा लेना शुरु किया था। वहां के समय में उन्होंने अंडर-18 वर्ग में 200 मीटर में विश्व का दूसरा सबसे तेज समय निकाला था। 2020 यूएसए ट्रैक एंड फील्ड जूनियर ओलंपिक में उन्होंने 200 मीटर की रेस 20.33 सेकेंड में पूरी की थी। जनवरी 2021 में नाइटन ने मात्र 16 साल की उम्र में एडिडास के साथ स्पॉन्सरशिप डील साइन की थी।
मई में नाइटन ने पहली बार तोड़ा था बोल्ट का रिकॉर्ड
31 मई, 2021 को नाइटन ने पहली बार बोल्ट के रिकॉर्ड को तोड़ा था। 2003 में बोल्ट ने 200 की अंडर-18 रेस 20.13 सेकेंड में पूरी की थी और उनके इस रिकॉर्ड के करीब पिछले 17 साल में कोई नहीं आ सका था। हालांकि, नाइटन ने उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया और 200 मीटर की रेस 20.11 सेकेंड में ही पूरी कर ली। नाइटन के इस समय ने सभी को चौंका दिया था।
19.84 सेकेंड का समय निकालकर नाइटन ने किया है ओलंपिक के लिए क्वालीफाई
अमेरिका के ओलंपिक ट्रॉयल के दौरान नाइटन ने और भी कमाल दिखाया। पहले राउंड में उन्होंने 200 मीटर की रेस 20.04 सेकेंड में पूरी की। इसके बाद सेमीफाइनल में उन्होंने बोल्ट के एक और 17 साल पूराने रिकॉर्ड को तोड़ा। उन्होंने 19.88 सेकेंड में रेस पूरी करके बोल्ट द्वारा बनाए गए 19.93 के अंडर-20 रिकॉर्ड को तोड़ा था। बीते रविवार को उन्होंने 19.84 सेकेंड का समय निकालकर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।
बोल्ट ने बनाए हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
लगातार तीन ओलंपिक में 100 और 200 मीटर में गोल्ड मेडल जीतने वाले बोल्ट इकलौते धावक हैं। बीजिंग ओलंपिक में बोल्ट ने 9.69 सेकेंड के समय के साथ 100 मीटर का विश्व रिकॉर्ड बनाया था। अगले साल उन्होंने 9.58 सेकेंड का समय निकाला और यह विश्व रिकॉर्ड आज भी कायम है। 200 मीटर में बोल्ट ने 19.19 सेकेंड का समय निकाला है जो विश्व रिकॉर्ड है। उन्होंने ओलंपिक में 19.30 सेकेंड का रिकॉर्ड बनाया है।