अरबों में है कमाई, जानिए कौन से हैं दुनिया के 5 सबसे अमीर फुटबॉल क्लब
फुटबॉल में पैसे की अहमियत दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। खिलाड़ियों को महंगे से मंहगे दामों में खरीदने के लिए क्लब्स हमेशा तैयार दिखते हैं। बीते 1-2 सीजन के ही ट्रांसफर मार्केट को अगर देख लें तो समझ आ जाता है कि क्लब्स किस तरह खिलाड़ियों पर पैसा खर्च कर रही हैं। हालांकि कुछ टॉप क्लब्स हैं जो इसी तरह की कमाई भी कर रहे हैं। जानिए विश्व के 5 सबसे अमीर फुटबॉल क्लब्स के बारे में।
जून 2018 के आंकड़े हैं आधार
फुटबॉल क्लब्स साल भर टिकट, शर्ट सेल, टीवी राइट्स और भी कई तरह से कमाई करते रहते हैं। सीजन के अंत में इनकी कुल कमाई का आंकड़ा निकाला जाता है। जून 2018 के आंकड़ों पर हमने यह लिस्ट तैयार की है।
दुनिया की सबसे अमीर फुटबॉल क्लब
प्रीमियर की सबसे सफल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड दुनिया की सबसे अमीर फुटबॉल क्लब भी है। यूनाइटेड ने 2016-17 सीजन में $35.4 करोड़ का कॉमर्शियल रेवेन्यू कमाया था जो कि किसी भी इंग्लिश टीम द्वारा की गई सबसे ज़्यादा कमाई थी। रेड डेविल्स की कुल टीम वैल्यू $412.3 करोड़ है जिसमें एक तिहाई ब्रॉडकास्टिंग के जरिए तो वहीं एक तिहाई कॉमर्शियल रेवेन्यू के रूप में आती है। इसके अलावा यूनाइटेड ने सबसे ज़्यादा $2.54 करोड़ की ऑपरेटिंग इनकम भी की थी।
लगातार तीन चैंपियन्स लीग जीतने वाली टीम
रियल मैड्रिड स्पैनिश लीग ला-लीगा की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। मैड्रिड ने पिछले तीन सीजन लगातार तीन बार चैंपियन्स लीग खिताब जीता है। लॉस ब्लांकोस की कुल टीम वैल्यू लगभग $408.8 करोड़ है और यह दुनिया की दूसरी सबसे अमीर फुटबॉल क्लब है। क्लब ने $73.5 करोड़ का रेवेन्यू कमाया था। इसके अलावा 2017-18 में चैंपियन्स लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाली मैड्रिड ने कुल $10.2 करोड़ की कमाई की थी।
ला-लीगा की शानदार टीम
ला-लीगा में खेलने वाली बार्सिलोना शानदार टीम है और सबसे अमीर क्लबों की सूची में यह क्लब तीसरे स्थान पर है। जून 2018 में बार्सिलोना ने ला-लीगा में सबसे ज़्यादा €14.62 करोड़ की कमाई टीवी राइट्स बांटकर की थी। इसके अलावा कुल $406.4 करोड़ की टीम वैल्यू रखने वाले क्लब ने 2017-18 सीजन में €91.4 करोड़ की क्लब रिकॉर्ड कमाई भी की थी। 2016-17 में $70.6 करोड़ के साथ बार्सिलोना दूसरी सबसे ज़्यादा रेवेन्यू कमाने वाली क्लब रही थी।
जर्मनी का नंबर वन क्लब
बायर्न म्यूनिख जर्मनी का सबसे बेहतरीन क्लब है। इसके अलावा यह क्लब यूरोप के टॉप क्लबों में से एक है। $306.3 करोड़ की टीम वैल्यू रखने वाली बायर्न विश्व की चौथी सबसे अमीर फुटबॉल क्लब है। बायर्न ने कुल $64 करोड़ के रेवेन्यू की कमाई की थी और इसके अलावा उन्होंने $10.5 करोड़ का ऑपरेटिंग इनकम भी किया था। इसके अलावा क्लब ने $124.1 करोड़ का कॉमर्शियल $63.6 करोड़ ब्रॉडकास्टिंग से कमाई की है।
प्रीमियर लीग की डिफेंडिंग चैंपियन
$247.4 करोड़ टीम वैल्यू के साथ प्रीमियर लीग की डिफेंडिंग चैंपियन मैनचेस्टर सिटी विश्व की पांचवी सबसे अमीर फुटबॉल क्लब है। सिटी ने $57.5 करोड़ का रेवेन्यू हासिल किया था और इसके अलावा $13.3 करोड़ ऑपरेटिंग इनकम भी हासिल किया था। ब्रॉडकास्टिंग से सिटी ने $92.3 करोड़ और कॉमर्शियल के रूप में $74.9 करोड़ की कमाई की थी। पिछले कुछ सालों में सिटी की वैल्यू, रेवेन्यू और ऑपरेटिंग इनकम सभी में काफी तेजी के साथ विकास हुआ है।