कौन सा फुटबॉल क्लब है सबसे अमीर? एक नजर दुनिया के सबसे धनी फुटबॉल क्लब्स पर
क्या है खबर?
हम लोग उस जमाने में जी रहे हैं जहां फुटबॉल में पैसा ही सबकुछ है। डिफेंडर्स को भारी भरकम कीमत में खरीदा जा रहा है और फाइनेंस पर ही सबकुछ निर्भर है।
हर ट्रांसफर विंडो में पहले से ज़्यादा पैसे खर्च होते हैं और हम क्लबों को दिल खोलकर पैसे खर्च करते हुए देखते हैं।
आइए, एक नजर डालते हैं वर्तमान समय के सबसे ज़्यादा अमीर पांच फुटबॉल क्लबों पर।
#1
सबसे ज़्यादा धनी हैं रियल मैड्रिड
स्पैनिश क्लब रियल मैड्रिड ने 2017-18 सीजन में 750.9 मिलियन यूरो का रेवेन्यू हासिल करके एक नया रिकॉर्ड बना दिया था।
रियल मैड्रिड वर्तमान समय में विश्व का सबसे धनी फुटबॉल क्लब है। 2016-17 सीजन में मैड्रिड का रेवेन्यू 674.6 मिलियन यूरो का था।
पिछले सीजन ही मैड्रिड ने रोनाल्डो को लगभग 100 मिलियन यूरो की कीमत में बेचा था।
#2
दूसरा सबसे धनी क्लब है बार्सिलोना
ला-लीगा में रियल मैड्रिड और बार्सिलोना के बीच जंग लगातार बनी रहती है और दोनों क्लब किसी मामले में एक-दूसरे को नहीं छोड़ना चाहते हैं।
सबसे ज़्यादा धनी क्लबों के मामले में भी बार्सिलोना ने मैड्रिड का पीछा कर रखा है और फिलहाल दूसरे स्थान पर हैं।
2017-18 में बार्सिलोना ने 690.4 मिलियन यूरो का रेवेन्यू हासिल किया था। इस सीजन उन्होंने एंटोइन ग्रीज़मन के लिए 100 मिलियन यूरो से ज़्यादा की कीमत खर्च की है।
#3 और 5
टॉप-20 में शामिल हैं 9 प्रीमियर लीग क्लब्स
प्रीमियर लीग की दिग्गज क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 2017-18 सीजन में 666 मिलियन यूरो का रेवेन्यू हासिल किया था और वे तीसरे सबसे धनी क्लब हैं।
2016-17 में यूनाइटेड ने 676.3 मिलियन यूरो का रेवेन्यू हासिल किया था।
568.4 मिलियन यूरो का रेवेन्यू हासिल करने वाली मैनचेस्टर सिटी दुनिया का पांचवां सबसे अमीर क्लब है।
टॉप-20 की लिस्ट में लिवरपूल, चेल्सी, आर्सनल, एवर्टन, टॉटेन्हम, वेस्ट हाम और न्यूकासल जैसे प्रीमियर क्लब शामिल हैं।
#4
बायर्न म्यूनिख है सबसे धनी जर्मन क्लब
जर्मन लीग बुंदशलीगा में खेलने वाली बायर्न म्यूनिख को जर्मनी का टॉप क्लब माना जाता है और कमाई के मामले में भी क्लब काफी आगे है।
बायर्न ने 2017-18 में 629.2 मिलियन यूरो का रेवेन्यू हासिल किया था और वे दुनिया के चौथे सबसे अमीर क्लब हैं।
317.2 मिलियन यूरो के रेवेन्यू के साथ बोरुशिया डॉर्टमंड 12वें नंबर पर है। शाल्के भी इस लिस्ट में शामिल होने वाला जर्मन क्लब है।