रविचंद्रन अश्विन ने कितनी बार टेस्ट में शतक लगाने के साथ 5 विकेट हॉल लिए?
चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 280 रन से हराते हुए सीरीज में बढ़त बनाई। इस मुकाबले में भारत के जीत के नायक रविचंद्रन अश्विन रहे, जिन्होंने बल्लेबाजी में शतक लगाया और उसके बाद गेंदबाजी में दूसरी पारी में 6 विकेट हासिल किए। इस बीच उन मुकाबलों के बारे में जानते हैं, जब अश्विन ने टेस्ट मैच में शतक लगाने के साथ-साथ 5 विकेट हॉल लिए हैं।
भारत बनाम बांग्लादेश (2024)
बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान अश्विन ने 108 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह उनका टेस्ट में सबसे तेज शतक साबित हुआ। वह 133 गेंदों पर 113 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने गेंदबाजी में बांग्लादेश की दूसरी पारी में 21 ओवर में 88 रन देते हुए 6 विकेट लिए। वह पहली पारी में कोई विकेट नहीं ले सके थे।
भारत बनाम इंग्लैंड (2021)
फरवरी 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अश्विन ने जोरदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 42 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे। उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते इंलिश टीम भारत के 329 रन के जवाब में 134 रन पर ढेर हो गई थी। इसके बाद बल्लेबाजी में अश्विन ने दूसरी पारी में 106 रन बनाए थे। भारत ने वो मैच 317 रन से जीता था।
भारत बनाम वेस्टइंडीज (2016)
साल 2016 में एंटीगुआ में खेले गए टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 92 रन से हराया था। उस मैच में विराट कोहली ने दोहरा शतक (200) और अश्विन ने शतक (113) लगाया, जिसके चलते भारतीय टीम ने 566/8 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित की। इसके बाद मेजबान टीम पहली पारी में 243 रन और दूसरी पारी में 231 रन पर सिमट गई थी। अश्विन ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 7 विकेट (7/83) लिए थे।
भारत बनाम वेस्टइंडीज (2011)
साल 2011 में वानखेड़े स्टेडियम में हुए मैच अश्विन के 5 विकेट हॉल (5/156) के बावजूद वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 590 रन बनाए थे। इसके बाद अश्विन के शतक (105) की मदद से भारत ने 482 रन बनाए थे। बढ़त लेने वाली कैरेबियाई टीम दूसरी पारी में 134 पर ढेर हो गई थी। इस पारी में प्रज्ञान ओझा ने 6 और अश्विन ने 4 विकेट लिए थे। आखिरकार ये रोचक मैच ड्रॉ रहा था।
इयान बॉथम के नाम है विश्व रिकॉर्ड
अश्विन से ज्यादा सिर्फ इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज इयान बॉथम ने 5 बार टेस्ट में शतक लगाने के साथ-साथ 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है। भारतीय खिलाड़ियों में रविंद्र जडेजा 2 बार ऐसा कर चुके हैं।