पहली बार वनडे क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी अकेले करेगा भारत, ऐसा रहा इतिहास
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार (27 जून) को विश्व कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।
इस बार यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 5 अक्टूबर से शुरू होनी है, जिसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा।
यह पहला मौका है, जब भारत वनडे प्रारूप में होने वाले विश्व कप की अकेले मेजबानी करेगा। इससे पहले भारत संयुक्त रूप से मेजबानी कर चुका है।
आइए जानते हैं भारत में कब-कब विश्व कप खेले गए हैं।
1987
भारत ने पाकिस्तान के साथ मिलकर 1987 में की थी मेजबानी
कपिल देव की कप्तानी में 1983 का विश्व कप जीतने के बाद अगले संस्करण की मेजबानी भारत और पाकिस्तान के हिस्से में आई थी।
साल 1987 में पहला मौका था, जब विश्व कप एशियाई देशों में खेला गया था।
इसके साथ-साथ यह क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ था कि विश्व कप का आयोजन यूरोप (इंग्लैंड एंड वेल्स) से बाहर किया गया हो।
बता दें, इससे पहले 1975, 1979 और 1983 विश्व कप इंग्लैंड में खेला गया था।
1996
भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला गया था 1996 का विश्व कप
1996 का विश्व कप भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की धरती पर संयुक्त रूप से खेला गया था। उस संस्करण में कुल 37 मैच खेले गए थे, जिसमें से 17 मैचों की मेजबानी भारत ने की थी।
पाकिस्तान और श्रीलंका में क्रमशः 16 और 4 मैच खेले गए थे।
उस विश्व कप का फाइनल मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
2011
2011 में भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में हुआ था विश्व कप
2011 में विश्व कप का आयोजन भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में संयुक्त रूप से हुआ था। उस संस्करण में कुल 49 मैच खेले गए थे, जिसमें से सर्वाधिक 29 मैचों की मेजबानी भारत ने की थी।
श्रीलंका और बांग्लादेश में क्रमशः 12 और 8 मैच खेले गए थे।
उस विश्व कप को मेजबान भारत ने जीता था। खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को शिकस्त दी थी।
फाइनल
अब तक 2 बार विश्व कप के फाइनल की मेजबानी कर चुका है भारत
अब तक भारत सिर्फ 2 बार वनडे विश्व कप के फाइनल की मेजबानी कर चुका है।
1987 के विश्व कप का फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन में खेल गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया विजेता बना था। उस खिताबी मुकाबले में कंगारू टीम ने इंग्लैंड को हराकर अपना पहला खिताब जीता था।
2011 के विश्व कप का फाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें भारत विजेता बना था।
2023
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा 2023 विश्व कप का फाइनल
विश्व कप के सभी मुकाबले कुल 10 जगहों पर खेले जाएंगे। इसमें अहमदाबाद, हैदराबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं।
फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तो दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा।
यह पूरा टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलने वाला है।
जानकारी
भारत हासिल करेगा ये उपलब्धि
भारत अब अकेले ही पूरे विश्व कप की मेजबानी करने वाला पहला एशियाई देश बनने के लिए तैयार है। भारत के अलावा सिर्फ इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने अकेले ही पूरे विश्व कप की मेजबानी की हुई है।