LOADING...
एशिया कप में जसप्रीत बुमराह नहीं हारे हैं कोई मैच, जानिए सर्वाधिक जीत-प्रतिशत वाले भारतीय खिलाड़ी
एशिया कप में कोई मैच नहीं हारे हैं बुमराह (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

एशिया कप में जसप्रीत बुमराह नहीं हारे हैं कोई मैच, जानिए सर्वाधिक जीत-प्रतिशत वाले भारतीय खिलाड़ी

Aug 26, 2025
10:53 am

क्या है खबर?

एशिया कप के इतिहास की सबसे सफल टीम भारत है, जिसने सर्वाधिक 8 खिताब (वनडे और टी-20 दोनों को मिलाकर) जीते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम 9 सितंबर से शुरू होने वाले अगले संस्करण में एक बार फिर प्रबल दावेदार होगी। दिलचस्प रूप से जसप्रीत बुमराह ने इस टूर्नामेंट में जब भी कोई मैच खेला है, टीम को उसमें जीत मिली है। इस बीच एशिया कप में सर्वाधिक जीत प्रतिशत वाले भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।

#1 

जसप्रीत बुमराह (जीत प्रतिशत- 100)

बुमराह ने एशिया कप में कुल 13 मैच खेले और सभी मैच भारतीय टीम ने जीते थे। उन्होंने वनडे प्रारूप में 2018 और 2023 के संस्करणों में कुल 8 मैच खेले थे, जिसमें 16.58 की औसत और 3.83 की औसत के साथ 12 विकेट लिए थे। बुमराह ने टी-20 प्रारूप में हुए एशिया कप में 5 मैचों में 15.66 की औसत और 5.22 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 6 विकेट लिए थे।

#2 

हार्दिक पांड्या (जीत प्रतिशत- 84.6) 

हार्दिक पांड्या ने एशिया कप में कुल 13 मैच खेले थे, जिसमें से भारतीय टीम को 11 में जीत मिली और 2 में हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने वनडे प्रारूप में 2018 और 2023 के संस्करणों में कुल 5 मैच खेले थे, जिसमें गेंदबाजी में उन्होंने 6 विकेट लिए थे। बल्लेबाजी में उन्होंने 46.00 की औसत के साथ 92 रन बनाए थे। टी-20 प्रारूप में उन्होंने 8 मैचों में 18.81 की औसत से 11 विकेट लिए थे।

#3 

शिखर धवन (जीत प्रतिशत- 84.6) 

शिखर धवन ने एशिया कप में कुल 13 मैच खेले, जिसमें से 11 मैच जीते और 2 मैच हारे। उनका जीत प्रतिशत 84.6 का रहा था। उन्होंने वनडे प्रारूप में 9 पारियों में 59.33 की औसत के साथ 534 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक शामिल है। उन्होंने टी-20 प्रारूप में 4 मैचों (2016) में 26.33 की औसत और 111.26 की स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 79 रन बनाए थे।

#4 

महेंद्र सिंह धोनी (जीत प्रतिशत- 79.2) 

महेंद्र सिंह धोनी ने एशिया कप में कुल 24 मैच (2008-2018) खेले थे, जिसमें से 19 में भारतीय टीम को जीत मिली थी और 5 मैच हारे थे। इस टूर्नामेंट में धोनी का जीत प्रतिशत 79.2 है। उन्होंने वनडे प्रारूप में 19 मैच खेले थे, जिसमें 64.80 की औसत के साथ 648 रन बनाए थे। टी-20 प्रारूप में 5 मुकाबलों की 4 पारियों में उन्होंने 42 रन बनाए थे।