Page Loader
#KnowYourClub: जानें, सबसे सफल इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड का इतिहास

#KnowYourClub: जानें, सबसे सफल इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड का इतिहास

लेखन Neeraj Pandey
Feb 18, 2019
08:00 pm

क्या है खबर?

मैनचेस्टर यूनाइटेड एक इंग्लिश फुटबॉल क्लब है जो टॉप इंग्लिश डिवीजन प्रीमियर लीग में खेलता है। रेड डेविल्स के नाम से मशहूर यूनाइटेड लगभग 141 साल पुराना फुटबॉल क्लब है। यूनाइटेड सबसे सफल इंग्लिश क्लब भी है। इसके अलावा यूनाइटेड सबसे सफल यूरोपियन क्लबों में से एक है। यूनाइटेड इतिहास में कई शानदार खिलाड़ी और मैनेजर रहे हैं। जानिए रेड डेविल्स के लंबे और गौरवशाली इतिहास के बारे में।

स्थापना

1878 में हुई क्लब की स्थापना

1878 में Newton Heath LYR Football Club के रूप में क्लब की स्थापना की गई थी। इसके बाद 1902 में इसका नाम बदलकर मैनचेस्टर यूनाइटेड कर दिया गया। इस क्लब की स्थापना लंकाशायर एंड यार्कशायर रेलवे डिपोट के गाड़ियों वाले डिपार्टमेंट के द्वारा की गई थी। शुरुआत में क्लब अन्य रेलवे डिपार्टमेंट औऱ रेलवे कंपनियों के खिलाफ मैच खेलती थी लेकिन 1880 में उन्हें पहला रिकॉर्डेड मुकाबले खेलने का मौका मिला।

मैनचेस्टर यूनाइटेड

कर्ज चुकाने के लिए मैनचेस्टर यूनाइटेड नाम पड़ा

1902 में क्लब के ऊपर £2,670 का कर्ज था जो आज के समय में लगभग दो करोड़ 58 लाख रूपए के बराबर है। उस समय टीम के कप्तान रहे हैरी स्टैफोर्ड ने क्लब को बचाने के लिए चार लोकल बिजनेसमैन से बात की थी। सभी बिजनेसमैन £500 देने के इच्छुक थे, लेकिन उन्हें क्लब को अपने हिसाब से चलाना था। इसी कारण उन्होंने क्लब का नाम बदलकर मैनचेस्टर यूनाइटेड रखा।

1958

1958 में हुई भीषण विमान दुर्घटना

6 फरवरी, 1958 यूनाइटेड इतिहास का सबसे काला दिन माना जाता है क्योंकि इसी दिन हुए विमान दुर्घटना में यूनाइटेड के लिए 23 खिलाड़ी जान गंवा बैठे थे। इंग्लैंड की सफल क्लब बन चुकी यूनाइटेड यूरोपियन कप का सेमीफाइनल जीतकर वापस आ रही थी लेकिन म्यूनिख में उनके विमान के साथ दुर्घटना हो गई। 20 खिलाड़ी उसी समय मारे गए थे जबकि 3 खिलाड़ियों ने अस्पताल में दम तोड़ा था।

प्रीमियर लीग

सबसे सफल इंग्लिश क्लब है यूनाइटेड

1907-08 सीजन में पहली बार प्रीमियर लीग खिताब जीतने वाली यूनाइटेड अब तक रिकॉर्ड 20 बार इस खिताब को जीत चुकी है। रिकॉर्ड 21 बार FA कम्यूनिटी शील्ड ट्रॉफी जीतने वाली यूनाइटेड ने कुल 66 मेजर खिताब जीते हैं और सबसे सफल इंग्लिश क्लब है। इसके अलावा यूनाइटेड ने 3 बार चैंपियन्स लीग भी जीता है। यूनाइटेड UEFA के सभी खिताब जीतने वाला और कॉन्टिनेंटल यूरोपियन ट्रेबल हासिल करने वाला पहला इंग्लिश क्लब भी है।

सर अलेक्स फर्ग्यूसन

सर अलेक्स फर्ग्यूसन के दौर में यूनाइटेड रही सबसे सफल

लगातार 27 साल तक यूनाइटेड के मैनेजर रहे सर अलेक्स फर्ग्यूसन क्लब इतिहास के सबसे सफल मैनेजर रहे हैं। उनके अंडर क्लब ने 13 बार प्रीमियर लीग और दो बार चैंपियन्स लीग का खिताब जीता था। फर्ग्यूसन ने 1500 मुकाबलों में यूनाइटेड को मैनेज किया था और उनका जीत प्रतिशत 60 के पास था। इससे पहले सर मैट बस्बी ने यूनाइटेड को 24 साल तक मैनेज करके कुल 14 खिताब जिताए थे।