विश्व कप 2019: रेटिंग द्वारा जानिए किस टीम का ओपनिंग पेयर है कितना मज़बूत
2019 क्रिकेट विश्व कप का आगाज़ 30 मई से होगा। क्रिकेट का ये सबसे बड़ा महासंग्राम 10 टीमों के बीच खेला जाएगा। वनडे क्रिकेट में मैच जीतने के लिए टीम में विश्वस्नीय सलामी बल्लेबाज़ों का होना ज़रूरी है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में हिस्सा ले रही सभी टीमों में एक से बढ़कर एक सलामी बल्लेबाज़ हैं, लेकिव सवाल यह है कि किस टीम का ओपनिंग पेयर ज़्यादा मजबूत है। रेटिंग द्वारा जानिए किस टीम का ओपनिंग पेयर है कितना मज़बूत।
इंग्लैंड के जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो
रॉय और बेयरस्टो पहली गेंद से ही गेंदबाज़ों पर हावी हो जाते हैं और मैदान के चारों तरफ बड़े-बड़े शॉट्स खेलते हैं। बेयरस्टो ने वनडे में पिछले साल 22 मैचों में चार शतकों के साथ 1,025 रन बनाए थे। साथ ही वनडे करियर में बेयरस्टो ने 100 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। रॉय ने पिछले साल 22 मैचों 894 रन बनाए थे। वहीं इस साल रॉय 6 मैचों में 400 से ज़्यादा रन बना चुके हैं।
भारत के शिखर धवन और रोहित शर्मा
क्रिकेट में जब भी सलामी जोड़ी की बात होती है, तो लेफ्ट एंड राइट हैंड के बल्लेबाज़ों की जोड़ी को आदर्श जोड़ी माना जाता है। वनडे क्रिकेट में रोहित और धवन के सफल होने का भी सबसे बड़ा राज यही है। रोहित ने पिछले साल सिर्फ 19 वनडे मैचों में ही 1,030 रन बना दिए थे। वहीं इस साल उनके नाम 13 मैचों में 500 से ज़्यादा रन हैं। धवन ने पिछले साल 19 मैचों में 897 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर
आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर की जोड़ी लेफ्ट एंड राइट हैंड की जोड़ी है, जिसे क्रिकेट में आदर्श सलामी जोड़ी माना जाता है। वॉर्नर बॉल टेंपिरंग के कारण एक साल बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं, लेकिन IPL 2019 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। वॉर्नर ने सिर्फ 12 मैचों में 692 रन बनाए थे। फिंच मौजूदा टाइम में शानदार फॉर्म में हैं। इस साल वह 13 मैचों में 52.83 की औसत से 634 रन बना चुके हैं।
पाकिस्तान के फखर ज़मान और इमाम-उल-हक
फखर ज़मान और इमाम-उल-हक ने पिछले कुछ वक्त में शानदार प्रदर्शन किया है। इन दोनों ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज़ में 700 से ज़्यादा रनों की साझेदारी की थी। जो द्विपक्षीय सीरीज़ में किसी भी सलामी जोड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। मौजूदा टाइम में ये दोनों बल्लेबाज़ शानदार फॉर्म में हैं। इमाम वे जहां सिर्फ 18 मैचों में 1,387 रन बनाए हैं। वहीं फखर के नाम 36 वनडे मैचों में 51.31 की औसत से 1,642 रन हैं।
साउथ अफ्रीका के हाशिम आमला और क्विंटन डिकॉक
हाशिम आमला और क्विंटन डिकॉक की जोड़ी भी लेफ्ट एंड राइट हैंड की जोड़ी है, जिसे क्रिकेट में आदर्श सलामी जोड़ी माना जाता है। लेकिन आमला उस फॉर्म में नहीं है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। आमला का बल्ला इसी साल पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में भी खामोश रहा था। डिकॉक फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं। IPL 2019 में भी उनका बल्ला खूब चला और उन्होंने 16 मैचों में 529 रन बनाए।
न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और कॉलिन मुनरो
मार्टिन गुप्टिल और कॉलिन मुनरो की जोड़ी भी लेफ्ट एंड राइट हैंड कॉम्बिनेशन की जोड़ी है, जिसे क्रिकेट में आदर्श जोड़ी माना जाता है। लेकिन मुनरो जिस तरह की बल्लेबाज़ी टी-20 क्रिकेट में करते हैं, वनडे क्रिकेट में वह उस तरह से प्रदर्शन नहीं करते हैं। हालांकि, गुप्टिल को क्रिकेट का यह फॉर्मेट काफी सूट करता है। पिछले विश्व कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और विश्व कप का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की सलामी जोड़ी
2019 विश्व कप में वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल और शाई होप की जोड़ी पारी की शुरुआत कर सकती है। होप ने बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन किया है। गेल किसी भी गेंदबाज़ के सामने बड़े शॉट्स खेल सकते हैं। इसलिए हमने उन्हें 10 में 7.5 की रेटिंग दी है। बांग्लादेश के लिए तमीम इकाबल और सौम्य सरकार ओपनिंग करेंगे। आयरलैंड में ट्राई सीरीज़ में इन दोनों ने अच्छा खेल दिखाया था। हमने इन्हें 10 में 7 की रेटिंग दी है।
श्रीलंका और अफगानिस्तान की सलामी जोड़ी
श्रीलंका के लिए अविष्का फर्नांडो और दिमुथ करुणारत्ने ओपनिंग कर सकते हैं। करुणारत्ने का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है, लेकिन साउथ अफ्रीका में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ जीत के बाद वनडे में उन्हें मौका मिला है। फर्नांडो घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में है। हमने उन्हें 10 में 6.5 की रेटिंग दी है। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद शहजाद और रहमत शाह ओपनिंग कर सकते हैं। हमने इस जोड़ी को 10 में 6 की रेटिंग दी है।