साल में कितनी कमाई करते हैं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली?
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली गुरुवार को 32 साल के हो गए हैं। 05 नवंबर, 1988 को जन्में कोहली आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं और दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। कोहली ने अपने प्रदर्शन में लगातार निरंतरता दिखाई है और रन बनाने के साथ ही वह कमाई में भी काफी आगे हैं। आइए जानते हैं कितनी है किंग कोहली की सालाना कमाई।
सबसे अधिक कमाई करने वाले टॉप-100 एथलीट्स में कोहली इकलौते भारतीय
फोर्ब्स द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार कोहली दुनिया के 100 सबसे अधिक कमाई करने वाले एथलीट्स की लिस्ट में शामिल इकलौते भारतीय हैं। इस लिस्ट में कोहली को 66वां स्थान मिला है और उनकी कमाई साल में 26 मिलियन डॉलर (लगभग एक अरब 94 करोड़ रूपये) बताई गई है। पिछले साल कोहली इस लिस्ट में 96वें स्थान पर थे, लेकिन उस साल भी लिस्ट में शामिल होने वाले वह इकलौते भारतीय रहे थे।
कमाई का अधिकांश हिस्सा मैदान के बाहर से पाते हैं कोहली
कोहली 24 मिलियन डॉलर (लगभग एक अरब 78 करोड़ रूपये) की कमाई मैदान के बाहर तमाम ब्रांड्स का प्रचार करके कमाते हैं। दो मिलियन डॉलर (लगभग 14 करोड़ 87 लाख रूपये) की कमाई वह सैलरी और क्रिकेट टूर्नामेंट्स में मिली ईनामी राशि के रूप में कमाते हैं। इनसे अलग भारतीय क्रिकेट टीम में उन्हें A+ कैटेगिरी में रखा गया है और साल में सात करोड़ रूपये की सैलरी दी जाती है।
तमाम बड़े ब्रांड्स का विज्ञापन करते हैं कोहली
सोशल मीडिया पर कोहली की फैन फॉलोविंग काफी अच्छी है और विज्ञापन की दुनिया में वह बड़ा ब्रांड माने जाते हैं। वह ऑडी, हीरो, MRF, पूमा, वैल्वोलीन, बूस्ट और MPL जैसे ब्रांड्स का विज्ञापन करते हैं।
लॉकडाउन में इंस्टाग्राम से छठे सबसे अधिक कमाई करने वाले एथलीट बने थे कोहली
इसी साल जून में कोहली इंस्टाग्राम से छठे सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले एथलीट बने थे। Attain द्वारा 12 मार्च से 14 मई के बीच का डाटा इकट्ठा किया गया था और इसमें कोहली को दुनिया के दिग्गज एथलीट्स की लिस्ट में पाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक कोहली ने इस अवधि में इंस्टाग्राम से 3,79,294 पौंड (लगभग तीन करोड़ 62 लाख रूपये) की कमाई की थी। कोहली ने ये कमाई केवल तीन स्पॉन्सर्ड पोस्ट के जरिए की थी।
अब तक अदभुत रहा है कोहली का इंटरनेशनल करियर
81 टी-20 में 50.8 की औसत के साथ सबसे ज़्यादा 2,794 रन बनाने वाले कोहली का तीनो फॉर्मेट में 50 से ज़्यादा की औसत रखने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। कोहली ने 248 वनडे में 59.34 की औसत के साथ 11,867 और 86 टेस्ट में 53.63 की औसत के साथ 7,240 रन बनाए हैं। वनडे में कोहली दूसरे सबसे ज़्यादा 43 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। टेस्ट में उन्होंने 27 शतक और सात दोहरे शतक लगाए हैं।