Page Loader
WWE: जानें कितनी सैलरी पाते हैं आपके फेवरेट सुपरस्टार्स

WWE: जानें कितनी सैलरी पाते हैं आपके फेवरेट सुपरस्टार्स

लेखन Neeraj Pandey
Mar 06, 2019
03:18 pm

क्या है खबर?

WWE सुपरस्टार्स सालों तक ट्रेनिंग लेते हैं, पूरी दुनिया में घूमकर परफॉर्म करते हैं और अपने शरीर को दांव पर लगाकर लोगों का मनोरंजन करते हैं। इतना खतरा लेने और इतने व्यस्त शेड्यूल में काम करने वाले सुपरस्टार्स को आखिर कितनी सैलरी मिलती है। रेसलिंग में अपना नाम कमा चुके रेसलर्स को कंपनी अच्छी खासी बेस सैलरी तो देती ही है और इसके अलावा उन्हें मर्चेंडाइज की बिक्री से भी कुछ प्रतिशत का मुनाफा दिया जाता है।

लाइफ

टॉप सुपरस्टार्स जीते हैं रॉयल लाइफ

WWE में काम करने वाले टॉप सुपरस्टार्स काफी रॉयल जिंदगी जीते हैं। उन्हें हर सुख-सुविधा प्रदान की जाती है। ज़्यादातर मौकों पर इन सुपरस्टार्स को फर्स्ट-क्लास फ्लाइट में सफर की सुविधा दी जाती है और उन्हें रहने के लिए फाइव-स्टार होटल प्रदान किए जाते हैं। इसके अलावा इन सुपरस्टार्स को ड्राइव करने के लिए लग्जरी कार दिए जाते हैं। इन सब चीजों का पूरा खर्चा खुद कंपनी ही उठाती है।

ब्रॉक लेसनर

सबसे ज़्यादा सैलरी और बोनस कमाने वाले सुपरस्टार हैं लेसनर

भले ही ब्रॉक लेसनर को WWE रिंग में काफी कम देखा जाता है, लेकिन कमाई के मामले में लेसनर सबसे आगे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व UFC फाइटर लेसनर को WWE में सालाना 1 करोड़ 20 लाख डॉलर सालाना की बेस सैलरी दी जाती है। इसके अलावा कंपनी की हर बड़ी PPV पर नजर आने वाले लेसनर को बड़ी मात्रा में बोनस भी दिया जाता है। एक PPV के लिए लेसनर को 5 लाख डॉलर दिए जाते हैं।

जॉन सीना

कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर हैं सीना

लगभग दो दशक से जॉन सीना कंपनी का चेहरा बने हुए हैं। सीना के चाहने वालों की संख्या काफी ज़्यादा है। हालांकि, फिलहाल के समय में कंपनी को ज़्यादा टाइम नहीं दे पा रहे सीना की कमाई में भी भारी गिरावट आई है और वह कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। सीना की बेस सैलरी 85 लाख डॉलर सालाना है तो वहीं उन्हें एक इवेंट के लिए 5 लाख डॉलर का बोनस दिया जाता है।

जानकारी

टॉप फाइव में शामिल हैं ये सुपरस्टार्स

हाल ही में वापसी करने वाले रोमन रेंस को सालाना 50 लाख डॉलर, लंबे समय से हील रहे रैंडी ऑर्टन को 45 लाख डॉलर तो वहीं स्मैकडाउन सुपरस्टार एजे स्टाइल्स को सालाना 35 लाख डॉलर की सैलरी दी जाती है।

रोंडा राउज़ी

सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली महिला रेसलर हैं रोंडा राउज़ी

2018 में WWE ज्वाइन करने वाली पूर्व UFC फाइटर रोंडा राउज़ी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली महिला रेसलर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने रोंडा को 2018 में 15 लाख डॉलर सालाना का कॉन्ट्रैक्ट दिया था। इसके अलावा मेन इवेंट के लिए उन्हें बोनस भी दिए जाते हैं। रोंडा के बाद शार्लेट फ्लेयर को सबसे ज़्यादा 5.5 लाख डॉलर सालाना सैलरी के रूप में मिलते हैं। 2.5 लाख डॉलर पाने वाली बैकी लिंच इस लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं।