जानिए लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर कब-कब खेले गए हैं ICC के फाइनल मुकाबले
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मौजूदा चक्र का फाइनल मुकाबला 11 जून, 2025 से खेला जाएगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) घोषणा कर चुका है कि ये खिताबी मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। इंग्लैंड का यह ऐतिहासिक मैदान पुरुषों के क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा 6 बार ICC के फाइनल मैचों की मेजबानी कर चुका है। इस बीच लॉर्ड्स में खेले गए सभी खिताबी मुकाबलों के परिणाम पर एक नजर डालते हैं।
1975 में लॉर्ड्स में खेला गया पहला वनडे विश्व कप
पुरुषों के क्रिकेट में पहला वनडे विश्व कप का फाइनल मुकाबला साल 1975 में लॉर्ड्स में खेला गया था। खिताबी मुकाबले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 17 रन से हराया था। उस मैच में कैरेबियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्लाइव लॉयड के शतक (102) की बदौलत 291/8 रन का स्कोर बनाया था। जवाब में कंगारू टीम सभी विकेट खोकर 274 रन ही बना सकी थी।
1979 में वेस्टइंडीज ने किया था अपने खिताब का बचाव
दूसरे विश्व कप का फाइनल भी लॉर्ड्स में ही खेला गया और उस बार भी वेस्टइंडीज विश्व विजेता रहा था। फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम 92 रन से हराया था। उस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286/9 का स्कोर बनाया था। कैरेबियाई टीम से विव रिचर्ड्स ने शतक (138*) लगाया था। चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 194 रन पर ही ढेर हो गई।
1983 में भारत बना पहली बार चैंपियन
साल 1983 के विश्व कप फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को 43 रन से हराया था। उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कपिल देव के नेतृत्व वाली टीम ने 183 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज टीम 140 रन पर ढेर हो गई थी। भारत से मोहिंदर अमरनाथ ने 12 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था। अमरनाथ ने बल्लेबाजी में 26 रन भी बनाए थे।
1999 में ऑस्ट्रेलिया बना था विश्व विजेता
साल 1999 के विश्व कप फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराया था। लॉर्ड्स में हुए मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 132 रन पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया से शेन वॉर्न सबसे सफल गेंदबाज रहे थे, जिन्होंने 33 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया था।
2009 में पाकिस्तान ने जीता टी-20 विश्व कप का फाइनल
टी-20 विश्व कप का दूसरा संस्करण 2009 में इंग्लैंड में खेला गया था। लॉर्ड्स में खेले गए इसके फाइनल में पाकिस्तान ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 20 ओवर के बाद 138/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में पाकिस्तानी टीम ने शाहिद अफरीदी के अर्धशतक की मदद से 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल किया था।
इंग्लैंड ने जीता था वनडे विश्व कप का खिताब
साल 2019 में इंग्लैंड ने वनडे विश्व कप का खिताब जीता था। यह इस प्रारूप में इंग्लिश टीम का पहला खिताब जीता था। लॉर्ड्स में हुए फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराया था। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241/8 का स्कोर बनाया था। इसके बाद इंग्लिश टीम भी 241 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद सुपर ओवर भी बराबर रहा और आखिर में बॉउंड्री काउंट नियम से इंग्लैंड विजेता बना था।