
IPL 2020: जानिए किस प्रकार अब भी प्ले-ऑफ में जा सकती है CSK
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इतिहास में सबसे अधिक फाइनल खेलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की हालत इस सीजन काफी खराब रही है।
11 में से आठ मुकाबले गंवा चुकी CSK अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है और प्ले-ऑफ की रेस से बाहर होने के बिल्कुल करीब है।
हालांकि, CSK के प्ले-ऑफ में जाने के सभी दरवाजे अभी एकदम बंद नहीं हुए हैं।
आइए जानते हैं कि किस प्रकार CSK अब भी प्ले-ऑफ में पहुंच सकती है।
CSK
CSK को खुद करने होंगे ये काम
CSK के इस सीजन अब तीन मुकाबले बचे हैं और उन्हें अपने तीनों मुकाबले जीतने होंगे।
केवल जीत से ही काम नहीं चलेगा क्योंकि CSK का नेट रन नेट सबसे खराब है और इसी कारण उन्हें तीनों जीत बड़े अंतर से हासिल करनी होगी।
यदि CSK ने अपने तीनों मैच जीते तो उनके 12 अंक हो जाएंगे और बड़े अंतर से जीतकर वे अपना रन रेट भी सुधार सकते हैं।
अन्य टीमें
अन्य टीमों के हारने से होगा CSK को फायदा
सबसे पहले CSK को आज RCB को हराना होगा और इसके बाद उन्हें उम्मीद करनी होगी कि KKR अपने सभी मुकाबले हार जाए।
पांचवें स्थान पर मौजूद KXIP से CSK उम्मीद करे कि वे KKR को हरा दें और अपने अगले दो मैच हार जाएं।
इसी प्रकार सनराइजर्स कम से कम एक मैच बड़े अंतर से गंवाए और राजस्थान भी KXIP तथा KKR को हराने के बाद MI के खिलाफ बड़े अंतर से हार जाए।
KKR
KKR ने जीता एक भी मैच तो प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी CSK
KXIP यदि तीन में से दो मैच हार जाएगी तो उनके 12 अंक होंगे। इसी प्रकार सनराइजर्स और राजस्थान के भी 12 अंक ही होंगे।
चौथे स्थान के लिए यदि पांच टीमों के अंक समान होंगे तो मामला नेट रन रेट पर पहुंचेगा।
जिस भी टीम का रन रेट बेहतर होगा वह प्ले-ऑफ में पहुंच जाएगी।
हालांकि, KKR ने एक भी मैच जीत लिया तो फिर CSK की प्ले-ऑफ में जाने की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी।
पिछला सीजन
पिछले सीजन 12 अंकों के साथ प्ले-ऑफ में पहुंची थी SRH
पिछले सीजन SRH, KKR और KXIP तीनों ने 14 में से 6-6 मैच जीते थे और उनके अंक समान थे।
SRH का रन रेट (+0.577) KKR (+0.028) से बेहतर था और इसी कारण वे प्ले-ऑफ में पहुंचे थे।
इस सीजन की अंत तालिका देखें तो फिलहाल प्ले-ऑफ में चौथी टीम के रूप में KKR सबसे मजबूत दावेदार है।
हालांकि, क्रिकेट के खेल में कभी भी कुछ भी हो सकता है तो CSK उम्मीद कर सकती है।