क्रिकेट पर कोरोना का प्रकोप: जानें अब तक क्या-क्या रद्द या स्थगित हुआ
चीन से फैलना शुरू हुआ कोरोना वायरस अब तक दुनिया के 118 देशों में फैल चुका है और ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जो इससे प्रभावित नहीं हुआ है। दैनिक कामकाज से लेकर बिजनेस और राजनीतिक दौरे से लेकर खेलकूद के कार्यक्रमों तक इसका असर हुआ है। क्रिकेट की दुनिया भी इससे अछूती नहीं है और कोरोना के कारण कई आयोजन रद्द या स्थगित हो चुके हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
15 अप्रैल तक स्थगित किया गया IPL
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक ऐसा बड़ा आयोजन है जिस पर कोरोना वायरस के कारण रद्द होने की तलवार लटक रही है। IPL के 13वें संस्करण के आयोजन को 15 दिन पीछे खिसकाया जा चुका है और इसे 15 अप्रैल तक स्थगित किया जा चुका है। ये 29 मार्च से शुरू होना था। कल IPL पर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की बैठक होनी है जिसमें इसे लेकर कुछ और अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
विदेशी खिलाड़ियों और दर्शकों को लेकर बना हुआ है संशय
इस बीच दिल्ली सरकार ने दिल्ली में IPL मैचों के आयोजन पर भी रोक लगा दी है। हालांकि, स्थितियां ठीक होने पर 15 अप्रैल तक ये बैन हटाया जा सकता है। इसके अलावा IPL में विदेशी खिलाड़ियों के हिस्सा लेने और दर्शकों के आने पर भी संशय बना हुआ है। अगर अप्रैल तक वायरस को प्रकोप बना रहता है तो दर्शकों के बिना मैचों का आयोजन किया जा सकता है।
PSL से वापस जाएंगे विदेशी खिलाड़ी
कोरोना वायरस का असर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) पर भी पड़ा है। इसमें खेल रहे आठ विदेशी खिलाड़ी (लियाम लिविंगस्टोन, लियाम डाउसन, टॉम बैंटन, कार्लोस ब्रेथवेट, अलेक्स हेल्स, कैमरून डेलपोर्ट, जेम्स विंस और रिली रोसू) कोरोना वायरस के कारण अपने देश वापस लौट गए हैं। इसके अलावा PSL के सभी मैचों को क्लोज्ड-डोर कराने का फैसला भी किया गया है यानि इसमें दर्शक मैच देखने के लिए स्टेडियम नहीं आ सकेंगे।
रोड सेफ्टी सीरीज को किया गया निलंबित
इसके अलावा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए हो रही 'रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज' को भी निलंबित कर दिया गया है। इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे कई पुराने दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
रद्द हुई भारत और दक्षिण अफ्रीका की वनडे सीरीज
कोरोना वायरस के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज को भी रद्द कर दिया गया है। पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हो रही सीरीज में दर्शकों के स्टेडियम आने पर मनाही होगी। दोनों टीमों के बीच आज हुए पहले वनडे के लिए टॉस के दौरान न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने हाथ की बजाय कोहनियां मिलाईं।
इंग्लैंड की टीम का श्रीलंका दौरा रद्द
इंग्लैंड की टीम के श्रीलंका दौरे को भी रद्द कर दिया गया है। दोनों के बीच 19 मार्च से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी थी और इंग्लैंड की टीम इसके लिए श्रीलंका पहुंच भी चुकी थी। जिस समय दौरे को रद्द करने का फैसला किया गया इंग्लैड की टीम प्रेसीडेंट इलेवन के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही थी। मैच के दूसरे दिन खिलाड़ियों को ये सूचना मिली और इसे बीच में ही रद्द कर दिया गया।
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा निलंबित
अगर महिला क्रिकेट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे को कोरोना वायरस के कारण निलंबित कर दिया गया है। 22 मार्च से शुरू होने जा रहे इस दौरे में तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेले जाने थे।