Page Loader
WPL: जानिए नीलामी के बाद कैसी है DC की पूरी टीम 
शफाली वर्मा को दो करोड़ रुपये में दिल्ली ने खरीदा (तस्वीर: ट्विटर/@BCCIWomen)

WPL: जानिए नीलामी के बाद कैसी है DC की पूरी टीम 

Feb 13, 2023
09:18 pm

क्या है खबर?

पहली बार खेली जाने वाली विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 11.65 करोड़ रुपये खर्च करके अधिकतम 18 खिलाड़ियों को खरीद लिया है। नीलामी के बाद उनके पर्स में 35 लाख रुपये बचे हैं। DC ने जेमिमा रोड्रिग्ज को 2.20 करोड़ रुपये देकर खरीदा, जो उनकी सबसे महंगी खिलाड़ी रही। नीलामी के बाद DC की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है, उस पर नजर डालते हैं।

भारतीय खिलाड़ी 

DC ने इन प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों पर लगाया दांव 

रोड्रिग्ज के अलावा DC ने शफाली वर्मा को दो करोड़ रुपये देकर अपने साथ शामिल किया। उनका बेस प्राइज 50 लाख रुपये निर्धारित था। तेज गेंदबाज शिखा पांडे और स्पिनर राधा यादव को भी DC ने अपने साथ जोड़ा है। बता दें, शिखा को 60 लाख जबकि राधा को 40 लाख रुपये मिले हैं। इनके अलावा अंडर-19 विश्व कप में प्रभावित करने वाली तीतस साधु को 25 लाख रुपये में खरीदा गया है।

विदेशी खिलाड़ी 

इन विदेशी खिलाड़ियों पर DC ने जताया भरोसा 

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग को DC ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा। उनकी साथी बल्लेबाज लौरा हेरिस और ऑलराउंडर जेस जॉनसन पर भी DC ने भरोसा जताया। दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर मरिजैन कप्प को DC ने 1.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। प्रोटियाज ऑलराउंडर DC की ओर से सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी रही। इनके अलावा DC ने इंग्लैंड की एलिस कैप्सी और अमेरिका की तारा नॉरिस के रूप में विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा।

स्क्वाड 

ऐसा है DC का पूरा स्क्वाड 

बल्लेबाज: जेमिमा रोड्रिग्स, मेग लैनिंग, शफाली वर्मा, लॉरा हैरिस, जसिया अख्तर और स्नेहा दीप्ति। गेंदबाज: तीता साधु, तारा नॉरिस और पूनम यादव। विकेटकीपर: तान्या भाटिया और अपर्णा मोंडल। ऑलराउंडर: राधा यादव, शिखा पांडे, मरिजैन कप्प, एलिस कैप्सी, मिन्नू मणि, अरुंधति रेड्डी और जेस जोनासेन।

WPL 

WPL से जुड़ी अहम जानकारी 

WPL का उद्घाटन संस्करण 4 मार्च 2023 से शुरू होगा और इसका फाइनल मैच 26 मार्च को खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनका आयोजन मुंबई के ही ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई स्टेडियम में किया जाएगा। उद्घाटन संस्करण की नीलामी के लिए कुल 1,525 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था। छंटनी के बाद अंतिम सूची में 409 खिलाड़ियों को जगह दी गई थी। नीलामी में स्मृति मंधाना (3.40 करोड़ रुपये) सबसे महंगी खिलाड़ी बनी हैं।