प्रो कबड्डी लीग: जानें, कौन किस टीम से खेलेगा और कौन रहा सबसे महंगा खिलाड़ी
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के लिए तैयारियां शुरु हो चुकी हैं और इसी क्रम में सातवें सीजन के लिए नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 12 फ्रेंचाइजियों ने कुल मिलकर लगभग 50 करोड़ रूपए से ज़्यादा खर्च किए जिसमें तेलुगु टाइटंस और यू मुंबा सबसे ज़्यादा पैसे खर्च करने वाली टीम रहीं। जानें, इस साल की नीलामी से जुड़ी कुछ रोचक चीजें तथा कौन सा स्टार खिलाड़ी किस टीम से खेलेगा।
सिद्धार्थ रहे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी
पिछले सीजन यू मुंबा के लिए खेलने वाले सिद्धार्थ देसाई ने अपने प्रदर्शन से दिखा दिया था कि इस सीजन वह नीलामी में सबसे आगे रहने वाले हैं। सिद्धार्थ को तेलुगु टाइटंस ने 1 करोड़ 45 लाख रूपए में खरीदा। नितिन तोमर दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे जिन्हें पुणेरी पल्टन ने 1 करोड़ 20 लाख में रिटेन किया। इस सीजन केवल यही दो खिलाड़ी करोड़ी क्लब में शामिल हो सके।
प्रो कबड्डी इतिहास में पहली बार अलग रंग में दिखेंगे राहुल
प्रो कबड्डी के छह सीजन हुए हैं और राहुल चौधरी ने हर सीजन तेलुगु टाइटंस के लिए खेला है। हालांकि, इस सीजन राहुल को रिलीज कर दिया गया था। सिद्धार्थ को सबसे महंगा खिलाड़ी बनाने के बाद तेलुगु राहुल को नहीं लेने का संकेत दे चुकी थी और इसका फायदा उठाते हुए तमिल थलाइवाज ने राहुल को 94 लाख रूपए में खरीद लिया। पिछले सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी मोनू गोयत को यूपी योद्धा ने 93 लाख रूपए में खरीदा।
मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श रहे सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी
ईरान के आल राउंडर मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श को बंगाल वारियर्स ने 77.75 लाख रूपए में खरीदा और वह इस सीजन के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी रहे। उनके अलावा प्रो कबड्डी के दिग्गज बन चुके ईरान के ही अबोज़ार मेघानी को तेलुगु टाइटंस ने 75 लाख रूपए में रिटेन किया। पिछले सीजन बंगाल वारियर्स के लिए खेलने वाले कोरिया के जैंग कुन ली को पटना पायरेट्स ने 40 लाख रूपए में खरीदा।
अन्य महंगे भारतीय खिलाड़ी
धाकड़ आल राउंडर संदीप नरवाल को यू मुंबा ने 89 लाख रूपए में खरीदा तो वहीं महेन्द्र सिंह को बेंगलुरु बुल्स ने 80 लाख रूपए में रिटेन किया। सुरेन्द्र नाडा को पटना तो वहीं प्रशांत कुमार राय को हरियाणा स्टीलर्स ने 77-77 लाख रूपए में खरीदा। परवेश भैंसवाल को 75 लाख में गुजरात तो वहीं चंद्रन रंजीत को 70 लाख में दबंग दिल्ली ने रिटेन किया। विशाल भारद्वाज को 60 लाख रूपए में तेलुगु टाइटंस ने रिटेन किया।