ISL 2019-20: जानें कब से शुरु होगा छठा सीजन, जारी हुआ पूरा कार्यक्रम
इंडियन सुपर लीग (ISL) के छठे सीजन के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। लीग का छठा सीजन 20 अक्टूबर से शुरु होगा और इसका लीग स्टेज 23 फरवरी तक खेला जाएगा। इस बार लीग स्टेज में कुल 90 मुकाबले खेले जाएंगे। सेमीफाइनल और फाइनल के लिए तारीख का ऐलान अभी नहीं किया गया है। जानें ISL के छठे सीजन का पूरा कार्यक्रम।
लीग की दो दिग्गज टीमों के मुकाबले के साथ शुरु होगा छठा सीजन
ISL के छठे सीजन का पहला मुकाबला दो बार की लीग विजेता ATK और दो बार की फाइनलिस्ट केरला ब्लास्टर्स (Kerala Blasters FC) के बीच 20 अक्टूबर को खेला जाएगा। छठे सीजन के पहले मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स अपने घर में ATK को होस्ट करेगी। बेंगलुरु FC अपने टाइटल डिफेंस की शुरुआत अपने घर में 21 अक्टूबर को नॉर्थईस्ट यूनाइटेड FC के खिलाफ करेगी।
लगभग दो हफ्तों का होगा इंटरनेशनल ब्रेक
लगभग 4 महीने तक चलने वाली लीग में लगभग दो हफ्तों का इंटरनेशनल ब्रेक दिया जाएगा। 10-23 नवंबर तक इंटरनेशनल ब्रेक रहेगा और इस दौरान कोई मुकाबला नहीं खेला जाएगा।
एक अवे और एक होम लेग के हिसाब से खेले जाएंगे मुकाबले
लीग में सभी टीमें आपस में एक होम और एक अवे लेग का मुकाबला खेलेंगी। ग्रुप स्टेज की समाप्ति तक टॉप-4 में रहने वाली टीमेें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। सेमीफाइनल मुकाबले दो लेग के होंगे और दोनों लेगों के स्कोर को मिलाकर जो टीम जीतेगी उसे फाइनल का टिकट दिया जाएगा। सेमीफाइनल में एग्रीगेट स्कोर बराबर रहने पर अवे गोल्स के हिसाब से विजेता की घोषणा होगी।
पिछली बार बेंगलुरु ने जीता था खिताब
बेंगलुरु FC ने पिछले सीजन लीग स्टेज के 18 में से 10 मैचों में जीत हासिल की थी। 4 ड्रॉ और 4 हार के साथ बेंगलुरु ने लगातार दूसरे सीजन प्वाइंट्स टेबल टॉप किया था। सेमीफाइनल के पहले लेग में नॉर्थईस्ट के खिलाफ 2-1 की हार के बाद दूसरे लेग में 3-0 की जीत हासिल करके ब्लूज ने फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल में बेंगलुरु ने FC गोवा को 1-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया था।
इस सीजन के लिए की गई कुछ बड़ी साइनिंग्स
ISL 2019-20 सीजन के लिए कई बड़ी साइनिंग्स की गई हैं। ATK ने ट्रांसफर सीजन में फिजी नेेशनल टीम के कप्तान और ए-लीग के गोल्डेन बूट विजेता रॉय कृष्णा को साइन किया है। दिल्ली डॉयनामोज ने बार्सिलोना-B के लिए खेल चुके डियावंडू डियाग्ने के साथ ही अर्जेंटीनी विंगर मार्टिन पेरेज़ गुइडेज को भी साइन किया है। बेंगलुरु FC ने मैनुअल ओन्वू को साइन किया है जो क्लब इतिहास में साइन किए जाने वाले 13वें स्पैनिश खिलाड़ी हैं।