प्रीमियर लीग: मैनचेस्टर सिटी बनाम लिस्टर सिटी, मैच प्रीव्यू, टीम न्यूज, संभावित एकादश और टीवी इंफो
आज रात किंग पॉवर स्टेडियम में जब मैनचेस्टर सिटी का मुकाबला लिस्टर सिटी के खिलाफ होगा तो वे जीत की उम्मीद करेंगे। पिछले मुकाबले में क्रिस्टल पैलेस के खिलाफ हार झेलने वाली सिटी इस मुकाबले के लिए टीम में कुछ अहम बदलाव कर सकती है। पिछले मुकाबले में चेल्सी को चौंकाने वाली हार देने वाली लिस्टर सिटी इस मुकाबले में एक बार फिर मैनचेस्टर सिटी को चौंकाने की कोशिश करेगी। पढ़ें मैच प्रीव्यू, टीम न्यूज, संभावित एकादश और टीवी इंफो।
सिटी के कुछ खिलाड़ी हैं चोटिल
फिलहाल लीग में दूसरे स्थान पर काबिज सिटी कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने से मुश्किल में है। बेंजामिन मेंडी और क्लाउडियो ब्रावो चोटिल हैं और इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। फर्नांडियो शनिवार को पूरी तरह फिट नहीं थे लेकिन इस मैच में उनके खेलने की उम्मीद है। डेविड सिल्वा और विंसेंट कंपनी शनिवार के मैच में पूरी तरह फिट नहीं थे और उनका इस मैच में खेलना भी संदिग्ध लग रहा है।
लिस्टर का आत्मविश्वास बढ़ा है
बीते शनिवार को खेले गए मुकाबले में लिस्टर ने चेल्सी को 1-0 से हराया था। जेमी वार्डी ने दूसरे हाफ में गोल दागते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इस जीत के साथ ही लिस्टर का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। दूसरी ओर मैनचेस्टर सिटी को अपने पिछले मुकाबले में क्रिस्टल पैलेस के हाथों 3-2 की हार झेलनी पड़ी थी। इस हार के बाद सिटी थोड़ी लड़खड़ाई है और लिस्टर इसका पूरा फायदा लेना चाहेगी।
सिटी कर सकती है टीम में बदलाव
पिछले मैच में मिली हार के बाद सिटी इस मैच के लिए टीम में बदलाव कर सकती है। फर्नांडीनियो को मिडफील्ड में उतारकर जॉन स्टोन्स को वापस डिफेंस में भेजा जा सकता है। राइट बैक पोजीशन पर काइल वाकर की जगह डैनिलो को उतारा जा सकता है। केविन डी ब्रूयना मिडफील्ड में होंगे और उनका साथ गुंडोवान या फिर बर्नार्डो सिल्वा दे सकते हैं। स्ट्राइकर पोजीशन पर हेसुस की जगह सर्जियो अगुएरो ले सकते हैं।
संभावित इलेवन और टीवी इंफो
मैनचेस्टर सिटी: एडरसन, लपोर्ट, स्टोन्स, फैबियन डेल्फ, डैनिलो, फर्नांडीनियो, केविन डी ब्रूयना, बर्नार्डो सिल्वा, रहीम स्टर्लिंग, रियाद माहरेज़, सर्जियो अगुएरो। लिस्टर सिटी: केस्पर श्माइकल, बेन छिलवेल, हैरी मैग्वायर, वेस मोर्गन, रिकार्डो परेरा, हमज़ा चौधरी, विलफ्रेड न्डीडी, नैंपालिस मेंडी, जेम्स मैडिसन, जैमी वार्डी, मार्क अलब्राइटन। मैच का लाइव टेलीकास्ट भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट एचडी पर देखा जा सकता है। इसके अलावा मैच को हॉटस्टार प्रीमियम पर लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।