Page Loader
IPL 2020: प्ले-ऑफ के लिए लड़ रही हैं छह टीमें, जानें कैसी है क्वालिफिकेशन की राह

IPL 2020: प्ले-ऑफ के लिए लड़ रही हैं छह टीमें, जानें कैसी है क्वालिफिकेशन की राह

लेखन Neeraj Pandey
Oct 29, 2020
04:17 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के ग्रुप स्टेज में सभी टीमों के 2-2 मैच अभी बचे हुए हैं। 16 अंकों के साथ मुंबई इंडियंस (MI) पहले स्थान पर है और उनका प्ले-ऑफ में जाना लगभग तय है। अब तक आठ ही अंक जुटा सकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) प्ले-ऑफ से बाहर होने वाली इकलौती टीम है। आइए समझते हैं कि किस प्रकार प्ले-ऑफ के तीन स्थानों के लिए छह टीमों में टक्कर हो रही है।

KKR और KXIP

KKR और KXIP के बीच है सबसे करीबी टक्कर

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के दो मैच बचे हुए हैं और दोनों को जीतकर वे 16 अंकों तक पहुंच सकते हैं। हालांकि, इन दो मैचों में उन्हें बड़ी जीत हासिल करनी होगी क्योंकि उनका रन रेट निगेटिव है। किंग्स इलेवन पंजाब भी अपने दोनों मैच जीतकर 16 अंकों तक जा सकती है। ये दोनों टीमें तभी क्वालीफाई कर सकती हैं जब इनमें से कोई एक अपना मुकाबला गंवाए।

SRH

14 अंकों के साथ भी क्वालीफाई कर सकती है SRH

SRH यदि अपने बचे हुए दो मैच जीत लेता है तो उसके पास 14 अंक होंगे। उन्हें अगले दो मैच RCB और MI के खिलाफ खेलने हैं। यदि SRH दोनों मैच जीत ले और KKR तथा KXIP एक-एक मैच हार जाए तो तीन टीमों के 14 अंक हो जाएंगे। SRH लीग में दूसरी सबसे बेहतरीन रन रेट रखने वाली टीम है और समान अंक होने पर वह क्वालीफाई कर जाएगी।

RR

RR के लिए काफी मुश्किल है क्वालिफिकेशन की राह

RR को 14 अंक तक पहुंचने के लिए अगले दोनों मैच जीतने के साथ ही रन रेट सुधारने पर भी ध्यान देना होगा। अगले दो मैच में RR का सामना KXIP और KKR से होगा और इन दोनों टीमों को हराने का फायदा RR को सीधे तौर पर मिलेगा। इसके अलावा यदि KKR आज का मैच गंवा दे और SRH एक मैच हार जाए तो RR 14 अंकों के साथ क्वालीफाई कर लेगी।

टॉप-3

RCB, DC और MI के लिए ऐसी है परिस्थिति

RCB और DC बचे हुए दो में से एक भी मैच जीत लेती हैं तो उनके 16 अंक हो जाएंगे, लेकिन उन्हें रन रेट मेंटेन रखने पर ध्यान देना होगा। यदि इन दोनों में से किसी टीम ने अपना मुकाबला बड़े अंतर से गंवाया और KKR ने अपने दोनों मैच बड़े अंतर से जीत लिया तो फिर KKR क्वालीफाई कर लेगी। MI फिलहाल आराम से टॉप-2 में रहने के लिए निश्चिंत लग रही है।