
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का कैसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भी क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
योगराज अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में बने रहते हैं।
इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कपिल देव को लेकर तीखी बयानबाजी करते हुए दिख रहे हैं।
वह कपिल पर अपना करियर खत्म करने का आरोप भी लगा चुके हैं।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
योगराज ने कपिल देव को लेकर की तीखी बयानबाजी
योगराज ने स्विच को दिए इंटरव्यू में कहा, "हमारे समय के सबसे महान कप्तान कपिल देव। मैंने उससे कहा था कि मैं तुम्हें ऐसी स्थिति में छोड़ दूंगा कि दुनिया तुम पर थूकेगी। आज युवराज सिंह के पास 13 ट्रॉफियां हैं और तुम्हारे पास केवल एक विश्व कप है। चर्चा खत्म।"
इसके साथ-साथ उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर युवराज का करियर जल्द खत्म करने का इल्जाम भी लगाया।
करियर
ऐसा रहा है योगराज का अंतरराष्ट्रीय करियर
योगराज ने 1981 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना इकलौता टेस्ट खेला, जिसमें उन्होंने सिर्फ 1 विकेट लिया था।
बल्लेबाजी में उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 10 रन बनाए थे। सुनील गावस्कर उस भारतीय टीम के कप्तान थे।
उन्होंने 1980-81 में भारत की ओर से 6 वनडे खेले, जिसमें गेंदबाजी में उन्होंने 4 विकेट लिए थे। बल्लेबाजी में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे।
वह दाएं हाथ से मध्यम गति से गेंदबाजी करते थे।
ट्विटर पोस्ट
योगराज सिंह ने कपिल देव पर साधा निशाना
Yuvraj Singh's father Yograj Singh's big statement on MS Dhoni and Kapil Dev!
— Asjad (@mohd_asjad_) September 2, 2024
India should award Yuvraj Singh The Bharat Ratna for playing with Cancer and winning the World Cup for the country..!!Via Zee Switch YT Channel#YuvrajSingh pic.twitter.com/q8yQXcwku5