Page Loader
जानें WWE एलिमिनेशन चैंबर 2019 पर होने वाले सभी मुकाबले

जानें WWE एलिमिनेशन चैंबर 2019 पर होने वाले सभी मुकाबले

लेखन Neeraj Pandey
Feb 09, 2019
01:23 pm

क्या है खबर?

WWE लगातार अपने फैंस के लिए कुछ रोचक लाने की कोशिश करती रहती है। रॉयल रंबल का आयोजन काफी सफल रहा था और अब कंपनी अगली PPV की तैयारी में लग गई है। 17 फरवरी को कंपनी का इस साल का दूसरा PPV एलिमिनेशन चैंबर होना है जिसके लिए कई शानदार मैच बुक कर दिए गए हैं। इस PPV के लिए मुश्किल से आठ दिन बचे हैं तो जानिए एलिमिनेशन चैंबर पर होने वाले सभी मैचों के बारे में।

WWE चैंपियनशिप

WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे छह सुपरस्टार्स

डेनियल ब्रायन ने WWE चैंपियनशिप की बेइज़्जती की थी और इसके विरोध में कुछ सुपरस्टार्स रिंग में पहुंच गए थे। इसके बाद ट्रिपल एच ने ब्रायन को एलिमिनेशन चैंबर में अपने टाइटल को डिफेंड करने का आदेश दे दिया। इस मुकाबले में ब्रायन के सामने रैंडी ऑर्टन, समोआ ज़ो, मुस्तफाा अली, जैफ हार्डी और एजे स्टाइल्स जैसे शानदार रेसलर होंगे। WWE इस मुकाबले के लिए लगातार बढ़िया बिल्डअप कर रही है।

विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप

इतिहास बनाएगा विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबला

एलिमिनेशन चैंबर पर जब छह विमेंस टैग टीम मुकाबला करने उतरेंगी तो इतिहास रचा जाएगा। कंपनी के इतिहास का यह पहला विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबला होगा। इस मुकाबले में नाया जैक्स और टमिना, रॉयट स्क्वॉड, मैंडी रोज़ और सोन्या डेविले, द आइकॉनिक्स, साशा बैंक्स और बेली व नेओमी और कार्मेला की टैग टीम हिस्सा लेगी। इस मुकाबले में साशा बैंक्स और बेली की टैग टीम के पहली विमेंस टैग टीम चैंपियन बनने की पूरी उम्मीद की जा रही है।

रॉ विमेंस चैंपियनशिप

रोंडा राउज़ी के सामना होंगी रूबी रॉयट

रोंडा राउज़ी ने हाल ही में रॉ पर लिव मोर्गन और साराह लोगन को बड़ी आसानी से हराया था, लेकिन फिर भी रूबी रॉयट ने रिंग में कदम नहीं रखा था। रूबी का कहना है कि वह राउज़ी के खिलाफ मुकाबले में तभी उतरेंगी जब मुकाबला रॉ विमेंस चैंपियनशिप का हो। WWE ने उनकी बात को गंभीरता से लेते हुए एलिमिनेशन चैंबर पर रूबी बनाम राउज़ी मुकाबले की घोेषणा कर दी है।

स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप

द मिज़ और शेन मैकमैहन बनाम द उसोज़

रॉयल रंबल पर टैग टीम चैंपियनशिप जीतने वाली शेन मैकमैहन और द मिज़ की टैग टीम के अगले मैच के लिए फैंस को ज़्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। एलिमिनेशन चैंबर पर 'बेस्ट टैग टीम इन वर्ल्ड' का मुकाबला द उसोज़ से होगा। इस मुकाबले के काफी रोमांचक होने की पूरी उम्मीदें हैं। जहां एक तरफ शेन और मिज़ खुद को वाकई में बेस्ट टैग टीम साबित करना चाहेंगे तो वहीं उसोज़ भी अपने टाइटल के सूखे को खत्म करना चाहेंगे।