फुटबॉल: इंटरकॉन्टिनेंटल कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों का हुआ ऐलान, जानें टूर्नामेंट का शेड्यूल
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने इंटरकॉन्टिनेंटल कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों का नाम उजागर कर दिया है। फुटबॉल फेडरेशन ऑफ तजाकिस्तान (FFT) ने सोमवार को ट्वीट किया था कि वे इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे और इसके बाद से ही सभी टीमों और टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। यह इस टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण होगा। टूर्नामेंट के पहले संस्करण में भारत ने फाइनल में केन्या को 2-0 से हराकर जीत हासिल की थी।
कुल चार टीमेें लेंगी हिस्सा
इंटरकॉन्टिनेंटल कप में तजाकिस्तान, नॉर्थ कोरिया और सीरिया की टीमों के अलावा ब्लू टाइगर्स हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट के बेेंगलुरु के श्री कंतिर्वा स्टेडिटम में होने की पूरी उम्मीद है, लेकिन AIFF ने इस टूर्नामेंट के लिए अहमदाबाद को भी अपने लिस्ट में रखा है। इसकी शुरुआत 7 जुलाई से होगी और टूर्नामेंट 18 जुलाई तक चलेगा। AIFF ने भले ही टीमों के नाम कंफर्म कर दिए हैं, लेकिन उनका कहना है कि स्टेडियम का नाम बाद में बताया जाएगा।
जून में किंग्स कप में हिस्सा लेगा भारत
5-8 जून तक थाईलैंड में होने वाली किंग्स कप में भारतीय टीम हिस्सा लेगी। एशियन कप से बाहर होने के बाद कोच पद छोड़ने वाले स्टीफन कोन्सटेन्टाइन की जगह हाल ही में आए इगोर स्टिमाक के अंडर किंग्स कप भारत का पहला टूर्नामेंट होगा।
2022 फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए मददगार होगा इंटरकॉन्टिनेंटल कप- कुशल दास
AIFF के जनरल सेक्रेटरी कुशल दास ने इंटरकॉन्टिनेंटल कप में हिस्सा लेने आ रहे सभी देशों को शुक्रिया कहा है और किंग्स कप में भारत के मैचों में के बारे में जानकारी दी है। दास ने आगे कहा, "इन मैचों के मदद से हम सितंबर 2019 में शुरु होने वाले 2022 फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए अच्छी स्थिति में आ जाएंगे।"
इंटरकॉन्टिनेंटल कप में सीरिया होगी सबसे बढ़िया रैंकिंग वाली टीम
इंटरकॉन्टिनेंटल कप में हिस्सा लेने वाले सभी चार टीमों में सीरिया की रैंकिंग सबसे अच्छी है। सीरिया फिलहाल 83वें रैंकिंग पर है और वे इस टूर्नामेंट में सबसे मजबूत टीम के रूप में उतरेंगे। इसके बाद भारतीय टीम का नंबर आता है जो टॉप-100 से तो बाहर हो चुकी है, लेकिन 101वें स्थान पर बनी है। तजाकिस्तान 120 तो वहीं नॉर्थ कोरिया 121वें स्थान पर है।