कौन हैं तिलक वर्मा, जिन्हें मिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू का मौका? जानिए उनका सफर
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही है।
हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में एक युवा भारतीय टीम चुनौती पेश कर रही है।
आज के मैच के जरिए तिलक वर्मा अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर रहे हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से कमाल का प्रदर्शन किया था।
आइए उनके अब तक के सफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
जीवन
साधारण से परिवार से ताल्लुक रखते हैं तिलक
तिलक का जन्म 8 नवंबर, 2002 में हैदराबाद में हुआ। उनके पिता नागराजू वर्मा एक इलेक्ट्रीशियन के रूप में काम करते थे और उनकी मां गायत्री देवी एक गृहिणी हैं।
छोटी उम्र से तिलक को क्रिकेट के प्रति गहरा लगाव था। वह जब अपने दोस्तों के साथ मैदान पर क्रिकेट खेल रहे थे, तब कोच सलाम बयाश की नजर उन पर पड़ी।
इसके बाद कोच सलाम ने उन्हें तेलंगाना स्थित क्रिकेट एकेडमी में कोचिंग देना शुरू कर दिया था।
करियर
2014 में रैना से मिले थे 12 साल के तिलक
IPL 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले के लिए हैदराबाद में मौजूद थी, जहां सुरेश रैना ने एक फोटो सेशन के लिए बच्चों से मुलाकात की, इनमें तब 12 साल के तिलक वर्मा भी शामिल थे।
दरअसल, तिलक को उनके कोच सलाम IPL के खिलाड़ियों की प्रैक्टिस दिखाने के लिए ले गए थे और वह बॉल बॉय के तौर पर खिलाड़ियों के करीब थे।
प्रेरणा
रैना से मुलाकात ने तिलक को क्रिकेटर बनने के लिए प्रेरित किया
कोच सलाम ने बताया था कि रैना के साथ छोटी से मुलाकात ने तिलक को क्रिकेटर बनने के लिए प्रेरित किया था।
उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा था , "रैना की बल्लेबाजी को देखकर तिलक हैरान रह गया था और उनके द्वारा खेले गए हर शॉट को देखता था। फिर हमने उनके साथ फोटो खिंचवाई और मुझे लगता है कि रैना के साथ मुलाकात के बाद तिलक ने यह तय कर लिया था कि वह क्रिकेटर बनना चाहते हैं।"
आंकड़े
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में छाप छोड़कर हासिल किया IPL का टिकट
तिलक ने फरवरी 2019 में हैदराबाद की ओर से खेलते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिए अपने टी-20 करियर की शुरुआत की थी।
उन्हें 2021-22 सीजन में काफी सफलता मिली, जिसमें उन्होंने 35.83 के औसत और 147.26 के स्ट्राइक रेट से 215 रन बनाए थे।
अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले तिलक को IPL 2022 से पहले हुई नीलामी में MI ने 1.70 करोड़ रुपये में अपने साथ शामिल कर लिया था।
आंकड़े
IPL में तिलक ने किया कमाल
IPL 2022 में तिलक ने 14 मैचों में 36.09 के औसत और 131.02 के स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए थे, जिसमें 61 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए थे।
IPL 2023 में उन्होंने 11 मैचों में 42.88 के औसत और 164.11 के स्ट्राइक रेट के साथ 343 रन बनाए थे। पिछले सीजन में उनके बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतक (84* रन) ही निकला था।
आंकड़े
तिलक के घरेलू करियर पर एक नजर
तिलक ने 25 लिस्ट-A मैच खेले हैं, जिसमें 56.18 के औसत से 1,236 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 156* के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं।
तिलक ने अपने 9 फर्स्ट क्लास मैच में 523 रन बनाए हैं।
इसके अलावा उन्होंने 47 टी-20 मैचों में 37.31 के औसत और 142.51 के स्ट्राइक रेट से 1,428 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 10 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।