इंग्लैंड की टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किए गए शोएब बशीर कौन हैं? जानिए आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 25 जनवरी, 2024 से मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने टीम की घोषणा की है। युवा ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को पहली बार टीम में मौका मिला है। घरेलू क्रिकेट में समरसेट का प्रतिनिधित्व करने वाले बशीर ने काउंटी चैंपियनशिप 2023 के दौरान इंग्लैंड के चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है। आइए उनके सफर पर एक नजर डालते हैं।
बशीर ने 19 साल में किया अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू
13 अक्टूबर, 2003 को सरे के चर्टसी में जन्मे बशीर भारत की परिस्थितियों में प्रभावशाली साबित हो सकते हैं। उन्होंने 17 साल की उम्र में सरे के साथ अपना करियर शुरू किया और बर्कशायर अंडर-18 के लिए भी खेला। इसके बाद बशीर समरसेट के लिए खेलने चले गए और 19 साल की उम्र में फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने अब तक समरसेट के लिए सभी प्रारूपों को मिलाकर कुल 18 मैच खेल लिए हैं।
बशीर के घरेलू क्रिकेट करियर पर एक नजर
बशीर ने फर्स्ट-क्लास करियर में अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसकी 10 पारियों में उन्होंने 10 विकेट लिए हैं। 20 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने लिस्ट-A क्रिकेट में सिर्फ 7 मैच मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने कुल 3 विकेट लिए हैं। इनके अलावा 5 टी-20 मैचों की 4 पारियों में उन्होंने 23.50 की औसत और 8.54 की इकॉनमी रेट के साथ 4 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 26 रन देते हुए 3 विकेट लेना रहा है।
न्यूजबाइट्स प्लस
अगर बशीर आगामी भारतीय दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करते हैं, तो वह टेस्ट खेलने वाले (रेहान अहमद के बाद) 21वीं सदी में जन्मे दूसरे इंग्लिश पुरुष क्रिकेटर बन जाएंगे। बता दें कि रेहान का जन्म 2004 में हुआ था।
इंग्लिश टीम में शामिल हैं कुल 4 स्पिनर
अनकैप्ड बशीर के अलावा भारतीय दौरे के लिए टॉम हार्टले, जैक लीच और अहमद के रूप में 4 स्पिनर शामिल किए हैं। बशीर की तरह हार्टले ने भी चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है। बाएं हाथ के स्पिनर हार्टले ने काउंटी चैंपियनशिप 2023 में 44.84 की औसत के साथ 19 विकेट लिए। उन्होंने अपने अब तक के फर्स्ट क्लास करियर में 20 मैचों में 36.57 की औसत के साथ 40 विकेट लिए हैं।
ऐसी है इंग्लैंड की टेस्ट टीम
सीरीज का पहला टेस्ट 25 जनवरी से (हैदराबाद) खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से वाईजेक में और तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में होगा। चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में और आखिरी टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला में होगा। इंग्लिश टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन और मार्क वुड।