13 जनवरी से शुरु होगी रणजी ट्रॉफी, कोलकाता में होंगे नॉकआउट मुकाबले
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 13 जनवरी से रणजी ट्रॉफी की शुरुआत कराने पर विचार कर रही है। टूर्नामेंट शुरु होने से पहले टीमें पांच दिन क्वारंटाइन में रहेंगी और फिर उन्हें दो अभ्यास करने का मौका मिलेगा। इस सीजन के मुकाबले मुंबई, बैंगलोर, कोलकाता, अहमदाबाद, त्रिवेंद्रम और चेन्नई में खेले जाएंगे। कोलकाता को नॉकआउट मुकाबलों के लिए रिजर्व रखा गया है जिनकी शुरुआत 20 फरवरी से होगी।
इस तरह बनाए गए छह ग्रुप
एलीट A: गुजरात, पंजाब, हिंमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, सर्विसेज और असाम (मुंबई में)। एलीट B: बंगाल, विदर्भ, राजस्थान, केरल, हरियाणा और त्रिपुरा (बैंगलोर में)। एलीट C: कर्नाटक, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, महाराष्ट्र और उत्तराखंड (कोलकाता में)। एलीट D: सौराष्ट्र, तमिलनाडु, रेलवे, जम्मू एंड कश्मीर, झारखंड और गोवा (अहमदाबाद में)। एलीट E: आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बड़ौदा, ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी (त्रिवेंद्रम में) प्लेट: चंडीगढ़, मेघालय, बिहार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश (चेन्नई में)।
रणजी के फॉर्मेट में किया गया है बदलाव
रणजी ट्रॉफी के फॉर्मेट में भी बदलाव देखने को मिलेगा। इस बार टीमों को पांच एलीट और एक प्लेट ग्रुप में बांटा गया है। एलीट ग्रुप में छह टीमें और प्लेट में आठ टीमें रखी गई हैं। एलीट ग्रुप को टॉप करने वाली टीमों को सीधे क्वार्टर-फाइनल में जगह मिलेगी। एलीट ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहने वाली पांच टीमों और प्लेट ग्रुप की टॉपर के बीच तीन मुकाबलों से अंतिम तीन क्वार्टर-फाइनल की टीमों का निर्णय होगा।
छह शहरों में खेले जाएंगे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत 04 नवंबर से होगी और इसे छह शहरों में खेला जाएगा। लखनऊ, गुवाहाटी, बड़ौदा, दिल्ली, हरियाणा और विजयवाड़ा में इस टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाएंगे। 16 नवंबर से नॉकआउट मुकाबले दिल्ली में खेले जाएंगे और फाइनल 22 नवंबर को होगा। विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन 08 से 27 दिसंबर तक किया जाएगा, लेकिन इसके लिए मैदानों की घोषणा अभी नहीं की गई है।
इन जगहों पर खेली जाएंगी अन्य प्रतियोगिताएं
पुरुषों की स्टेट A वनडे प्रतियोगिता 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक खेली जाएगी। इसके मुकाबले राजकोट, पुडुचेरी, बैंगलोर, हैदराबाद, मोहाली और गुवाहाटी में खेले जाएंगे। नॉकआउट मुकाबले बैंगलोर में खेले जाएंगे। अंडर-25 पुरुष चार दिवसीय चैंपियनशिप 28 जनवरी से 31 मार्च के बीच खेली जाएगी। सीके नायडू ट्रॉफी के मुकाबले नागपुर, हैदराबाद, विजयवाड़ा, मोहाली, जयपुर और रांची में होने हैं। विजयवाड़ा में नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे।