
केएल राहुल बनाम सुनील गावस्कर: जानिए इंग्लैंड की धरती पर किसके आंकड़े हैं बेहतर
क्या है खबर?
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में केएल राहुल का शानदार सफर ओवल टेस्ट की 2 पारियों में 14 और 7 रन बनाने के बाद खत्म हो गया। राहुल ने इसी सीरीज में 5 मैचों की 10 पारियों में 532 रन बनाए हैं। इसी के साथ वह इंग्लैंड में बतौर सलामी बल्लेबाज 1,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले सुनील गावस्कर के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय बने हैं। ऐसे में आइए इंग्लैंड में दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर एक नजर डाल लेते हैं।
प्रदर्शन
सीरीज में ऐसा रहा राहुल का प्रदर्शन
राहुल ने टेस्ट सीरीज का अंत 5 मैचों में 53.20 की औसत से 532 रनों के साथ किया। इसमें 2 शतक के अलावा 2 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने हेडिंग्ले टेस्ट में 42 और 137, एजबेस्टन में 2 और 55, लॉर्ड्स में 100 और 39, ओल्ड ट्रैफर्ड में 46 और 90, ओवल में 14 और 17 के स्कोर किए। इसके साथ ही राहुल इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले 9वें मेहमान सलामी बल्लेबाज भी बन गए हैं।
रिकॉर्ड
गावस्कर का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाए राहुल
राहुल एशियाई सलामी बल्लेबाज द्वारा इंग्लैंड में किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 11 रन दूर रह गए। यह रिकॉर्ड गावस्कर के नाम है, जिन्होंने साल 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की 7 पारियों में 542 रन बनाए थे। उस दौरे में उनकी औसत 77.42 की रही थी। अब तक कोई और एशियाई सलामी बल्लेबाज इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान 420 रन तक भी नहीं पहुंच सका है।
जानकारी
राहुल ने हासिल के ये बड़ी उपलब्धि
सिर्फ 3 सलामी बल्लेबाजों ने 21वीं सदी में इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। ग्रीम स्मिथ (714 रन) और इंग्लैंड के माइकल वॉन (615 रन) के साथ राहुल भी इस खास सूची में शामिल हो गए हैं।
उपलब्धि
इंग्लैंड में ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन
इस सीरीज में राहुल इंग्लैंड में बतौर सलामी बल्लेबाज 1,000 टेस्ट रन पूरा करने वाले 9वें विदेशी बल्लेबाज बने। उन्होंने इंग्लैंड में 13 मैचों की 26 पारियों में 43.42 की औसत से 1,129 रन बनाए हैं। यह विदेशी सलामी बल्लेबाजों में छठा सबसे ज्यादा रन है। गावस्कर इस सूची में चौथे स्थान पर हैं, उन्होंने 15 मैचों में 1,152 रन बनाए हैं। किसी अन्य एशियाई सलामी बल्लेबाज ने इंग्लैंड में 530 रन से ज्यादा नहीं बनाए हैं।
जानकारी
गावस्कर के बाद ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे भारती सलामी बल्लेबाज बने राहुल
राहुल सिर्फ दूसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने किसी विदेशी धरती पर 1,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। गावस्कर ने ये कारनामा 3 देशों में किया था। उन्होंने वेस्टइंडीज में 1,404 रन, इंग्लैंड में 1,152 रन और पाकिस्तान में 1,001 रन बनाए थे।
इंग्लैंड
इंग्लैंड में राहुल के हैं 4 शतक
राहुल के इंग्लैंड में बनाए गए 4 टेस्ट शतक सभी सलामी बल्लेबाजी के रूप में आए हैं। विदेशी सलामी बल्लेबाजों में वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज (6), दक्षिण अफ्रीका के स्मिथ (5) और ऑस्ट्रेलिया के मार्क टेलर (5) ही उनसे ज्यादा शतक बनाए हैं। गावस्कर ही एकमात्र एशियाई सलामी बल्लेबाज हैं, जिनके इंग्लैंड में 2 या उससे ज्यादा शतक हैं। कुल मिलाकर राहुल ने इंग्लैंड में 7 बार 50+ का स्कोर बनाया है, जिसमें गावस्कर (10) उनसे आगे हैं।
सलामी
गावस्कर ने चौथी पारी में खेली थी 221 रन की पारी
गावस्कर का 1979 में ओवल टेस्ट में 443 गेंदों पर 221 रन इंग्लैंड में चौथी पारी का सर्वोच्च स्कोर है। राहुल का इंग्लैंड में सर्वोच्च स्कोर भी चौथी पारी में आया था। उन्होंने साल 2018 में ओवल टेस्ट में 149 रन बनाए थे। ये इंग्लैंड में सलामी बल्लेबाज का संयुक्त रूप से छठा सबसे बड़ा चौथी पारी का स्कोर भी है। पथुम निसांका (127) इंग्लैंड में चौथी पारी में शतक बनाने वाले एकमात्र अन्य एशियाई सलामी बल्लेबाज हैं।